CM Yogi Barabanki Visit : यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को बाराबंकी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने किसानों को लेकर बड़ा ऐलान भी किया.
CM Yogi Barabanki Visit : यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को बाराबंकी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने किसानों को लेकर बड़ा ऐलान भी किया. सीएम ने पद्मश्री कृषक रामसरन वर्मा के खेत पर पहुंचने के बाद किसान पाठशाला का शुभारंभ किया। इस दौरान प्रगतिशील किसानों की लघु फिल्म भी दिखाई गई. सीएम योगी ने किसानों का सम्मान करने के साथ प्रशस्ति पत्र देकर उनका हौसला बढ़ाया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का समारोह में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, राज्यमंत्री बलदेव सिंह, राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने स्वागत किया.
इस मौके पर यूपी सीएम ने कहा कि सरकार “किसान की बात किसान के द्वार” की संकल्पना पर किसानों को प्रोत्साहित करेगी.उन्होंने अब तक करीब 190 लाख किसानों को प्रशिक्षित किया जा चुका है. प्रदेश के किसानों को 25 हजार 423 करोड़ रुपये का ऋण मोचन, 90 हजार 669 करोड़ रुपये का पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ प्रत्यक्ष तौर पर उपलब्ध कराया जा चुका है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us