Patna Traffic Jam: सरकार की नई योजना के तहत शहर में 25 नए वेंडिंग जोन विकसित किए जाएंगे. इन जोनों में स्ट्रीट वेंडर्स को व्यवस्थित तरीके से जगह दी जाएगी.
Patna Traffic Jam: बिहार की राजधानी पटना में ट्रैफिक जाम की सबसे बड़ी वजहों में से एक सड़क किनारे का अतिक्रमण है. शहर में रोज़ाना बढ़ती भीड़ और बिना योजना के लगे ठेले-खोखे हालत को और बिगाड़ देते हैं. इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए नगर विकास विभाग ने अब कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. मंत्री नितिन नवीन ने इस मुद्दे पर समीक्षा बैठक की, जिसमें नगर निगम की टीम के साथ मिलकर नई कार्ययोजना पर सहमति बनी.
सरकार की नई योजना के तहत शहर में 25 नए वेंडिंग जोन विकसित किए जाएंगे. इन जोनों में स्ट्रीट वेंडर्स को व्यवस्थित तरीके से जगह दी जाएगी, ताकि वे सड़कों पर फैलकर ट्रैफिक को बाधित न करें. इससे एक तरफ सड़कें खाली होंगी और दूसरी तरफ वेंडर्स को भी एक तय स्थान मिलेगा, जहां वे बिना किसी डर या असमंजस के अपना कारोबार चला सकेंगे.
नई सरकार बनने के बाद से ही अतिक्रमण हटाने की मुहिम तेज हो गई है. कई इलाकों में बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण और सड़क पर कब्जों को हटाया गया है. अब इस अभियान का अगला चरण वेंडिंग जोन के पुनर्गठन के रूप में सामने आया है.
यह भी पढ़ें: Patna: लॉन्च हुआ नया भोजपुरी संगीत चैनल ‘सोल्फा म्यूजिक वर्ल्ड’, अम्रपाली दुबे और राकेश मिश्रा ने किया शुभारंभ
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us