Patna News: बिहार की सड़कों पर केंद्र सख्त, लंबित नेशनल हाईवे परियोजनाओं पर गडकरी करेंगे समीक्षा

Patna News: बिहार में एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे से जुड़ी कई योजनाएं लंबे समय से अटकी हुई हैं. समीक्षा के बाद इन पर तेजी से काम शुरू होने की उम्मीद है.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update

Patna News: बिहार में एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे से जुड़ी कई योजनाएं लंबे समय से अटकी हुई हैं. समीक्षा के बाद इन पर तेजी से काम शुरू होने की उम्मीद है.

Bihar News: केंद्र सरकार ने बिहार की लंबित सड़क परियोजनाओं को लेकर राज्य सरकार से जवाब मांगा है. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने बिहार के पथ निर्माण विभाग को पत्र लिखकर उन सभी नेशनल हाईवे परियोजनाओं की विस्तृत सूची तलब की है, जिन पर अब तक काम शुरू नहीं हो पाया है. मंत्रालय ने खासतौर पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा लागत वाली परियोजनाओं की जानकारी मांगी है.

Advertisment

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 16 और 17 फरवरी को दिल्ली में इन परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे. इस बैठक में सिर्फ बिहार ही नहीं, बल्कि देश के उन सभी राज्यों की योजनाओं पर चर्चा होगी, जहां केंद्र से मंजूरी मिलने के बावजूद सड़क परियोजनाएं अधूरी हैं.

बिहार में एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे से जुड़ी कई योजनाएं लंबे समय से अटकी हुई हैं. समीक्षा के बाद इन पर तेजी से काम शुरू होने की उम्मीद है. अगर परियोजनाएं समय पर पूरी होती हैं तो बिहार में कनेक्टिविटी बेहतर होगी और लोगों को यात्रा में बड़ी राहत मिलेगी.

यह भी पढ़ें: Bihar News: बिहार से होली पर जाना हुआ आसान, चलाई जाएंगी 200 स्पेशल बसें

Bihar Patna
Advertisment