Bihar News: बिहार से होली पर जाना हुआ आसान, चलाई जाएंगी 200 स्पेशल बसें

Bihar News: होली पर बिहार के लिए 200 स्पेशल बसें, 23 फरवरी से 23 मार्च तक संचालन, 6 फरवरी से टिकट बुकिंग. आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update

Bihar News: होली पर बिहार के लिए 200 स्पेशल बसें, 23 फरवरी से 23 मार्च तक संचालन, 6 फरवरी से टिकट बुकिंग. आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर.

Bihar News: होली के त्योहार को देखते हुए बिहार सरकार के परिवहन विभाग ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है. इस बार होली पर बिहार के लिए करीब 200 होली स्पेशल बसें चलाई जाएंगी. इन बसों का संचालन 23 फरवरी से 23 मार्च तक किया जाएगा. वहीं, यात्रियों की सुविधा के लिए 6 फरवरी से ही टिकट की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी जाएगी.

Advertisment

हर साल होली के समय ट्रेनों में भारी भीड़ और टिकट की कमी से लोगों को परेशानी होती है. इसी को ध्यान में रखते हुए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने यह खास पहल की है. इन बसों में एसी, नॉन-एसी, सीटर और स्लीपर सभी तरह की सुविधाएं होंगी.

ये बसें बिहार के भागलपुर, मुजफ्फरपुर, गया, मोतिहारी, आरा, बक्सर, नालंदा समेत कई जिलों से चलेंगी. साथ ही दिल्ली, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और झारखंड जैसे राज्यों से भी बिहार के लिए सीधी बस सेवा मिलेगी. इससे लोगों को सुरक्षित और आरामदायक सफर का फायदा मिलेगा.

यह भी पढ़ें: Bihar News: लालू परिवार को बड़ी राहत! कोर्ट ने दी पेशी से छूट, देखिए अब क्या होगा

Bihar CM Nitish Kumar
Advertisment