Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन, विपक्ष ने बनाया सरकार को घेरने का ये प्लान

Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र का आज (मंगलवार) को दूसरा दिन है. पहले दिन लोकसभा में विपक्ष ने जमकर हंगामा हुआ. आज भी संसद में विपक्ष हंगामा कर सकता है. इसके लिए विपक्षी दलों ने तैयारी कर ली है.

author-image
Suhel Khan
New Update

Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र का आज (मंगलवार) को दूसरा दिन है. पहले दिन लोकसभा में विपक्ष ने जमकर हंगामा हुआ. आज भी संसद में विपक्ष हंगामा कर सकता है. इसके लिए विपक्षी दलों ने तैयारी कर ली है.

Parliament Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार (1 दिसंबर) से शुरू हो गया. शीतकालीन सत्र का पहला दिन विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गया. संसद में दूसरे दिन भी हंगामे के आसार हैं. दरअसल, एसआईआर पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष अड़ा हुआ है. ऐसे में आज विपक्षी दल संसद के मकरद्वार पर प्रदर्शन करेंगे.

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, विपक्षी दल सदन की कार्यवाही शुरू होने से आधा घंटा पहले यानी सुबह 10.30 बजे प्रदर्शन करेंगे. विपक्ष का ये प्रदर्शन आज भी एसआईआर समेत कई मुद्दों को लेकर होगा. बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन पीएम मोदी ने अपने संबोधन में विपक्ष को नसीहत दी थी कि वो सदन को सुचारू रूप से चलने दें, लेकिन पीएम मोदी की नसीहत का विपक्ष पर कोई असर होता नहीं दिख रहा.

हंगामे की भेंट चढ़ा शीतकालीन सत्र का पहला दिन

संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार यानी 1 दिसंबर को शुरू हुआ. पहले दिन पीएम मोदी ने मीडिया ब्रीफिंग के दौरान विपक्ष को सदन चलाने में सहयोग की अपील की और उन्हें नसीहत भी दी कि वे बिहार में हार का गुस्सा सदन में ना निकालें इसके लिए पूरा देश पड़ा हुआ है. लेकिन विपक्ष पर पीएम मोदी की नसीहत का कोई असर नहीं हुआ. विपक्षी दलों ने लोकसभा में एसआईआर पर चर्चा की मांग को लेकर जमकर हंगामा काटा.

ये भी पढ़ें: जानें क्या है सिन गुड्स? जिसके लागू होते ही महंगा हो जाएगा गुटखा-सिगरेट और पान-मसाला

वहीं राज्यसभा में पीएम मोदी ने सदन के सभापति सीपी राधाकृष्णन का स्वागत किया. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सभापति को लेकर ऐसी टिप्पणी कर दी जिसे लेकर सत्ता पक्ष ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. इस प्रकार से शीतकालीन सत्र का पहला दिन दोनों सदनों में हंगामेदार रहा. इस दौरान लोकसभा को तीन बार स्थगित करना पड़ा जबकि राज्यसभा की कार्यवाही को रोका गया.

ये भी पढ़ें: Parliament Winter Session: संसद में 10 घंटे वंदे मातरम पर होगी चर्चा, प्रधानमंत्री मोदी भी होंगे शामिल

Parliament Winter Session
Advertisment