परितोष त्रिपाठी ने की News Nation और Filmyaddaa से खास बातचीत, वन नाईट स्टैंड पर कह डाली ये बात

Paritosh Tripathi Interview: मशहूर एक्टर और राइटर परितोष त्रिपाठी ने हाल ही में News Nation और Filmyaddaa से खास बातचीत की है. तो चलिए आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update

Paritosh Tripathi Interview: मशहूर एक्टर और राइटर परितोष त्रिपाठी ने हाल ही में News Nation और Filmyaddaa से खास बातचीत की है. तो चलिए आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.

Paritosh Tripathi Interview: मशहूर एक्टर और राइटर परितोष त्रिपाठी ने हाल ही में News Nation और Filmyaddaa से खास बातचीत की. इस एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में परितोष ने अपनी नई बुक घनघोर इश्क़ (Ghanghor Ishq) पर बात की. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उनकी आने वाली बुक पर एक जल्द ही एक वेब सीरीज भी बनने वाली है. इसके अलावा परितोष त्रिपाठी ने इंडियन मीडिया को लेकर भी अपना ओपिनियन खुलकर शेयर किया. तो चलिए, हम आपको दिखाते हैं परितोष त्रिपाठी का ये स्पेशल इंटरव्यू, जहां आपको उनकी शेरो-शायरी भी बेशुमार सुनने को मिलेगी.  

Advertisment

ये भी पढ़ें: दुल्हन बनने वाली हैं कृति सेनन की छोटी बहन बहन नुपूर, इस दिन बजेगी घर में शहनाई

Paritosh Tripathi Paritosh Tripathi Interview
Advertisment