Odisha Stone Mine Collapses: ओडिशा के ढेंकानाल में एक पत्थर खदान में शनिवार देर रात धमाका हो गया. जिससे खदान धंस गई. इस दौरान खदान में काम कर कई मजदूर अंदर फंस गए. जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
Odisha Stone Mine Collapses: ओडिशा के ढेंकनाल में पत्थर खदान में बड़ा हादसा होने की खबर है. बताया जा रहा है कि ब्लास्ट के बाद पत्थर खदान धंस गई है. जिसमें कई लोगों के फंसे होने की खबर है. बताया जा रहा है कि अब तक इस हादसे में दो लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका है. जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, पत्थर खदान में ब्लास्ट किया गया था और ब्लास्ट के बाद पत्थर खदान धंस गई.
खदान में कई लोगों के फंसे होने की आशंका
बताया जा रहा है कि पत्थर खदान में धमाके के बाद खदान धंस गई जिसमें वहां काम कर रहे कई मजदूर फंस गए. हालांकि अब तक दो लोगों के मारे जान की बात सामने आई है. जबकि एक शव को बरामद कर लिया गया है. लेकिन अभी भी यह जानकारी सामने आ रही है कि इस खदान में कई मजदूर फंसे हो सकते हैं. फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार चलाया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि खदान में अवैध रूप से माइनिंग का काम किया जा रहा था. इसीलिए खदान में रात के समय धमाका किया गया. रात अधिक होने की वजह से रात के समय रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू नहीं किया जा सका. बताया जा रहा है कि सितंबर 2025 में ही इस खदान में ब्लास्टिंग परमिशन को रद्द कर दिया गया था और सितंबर में इनका लीज एग्रीमेंट भी खत्म हो चुका था. इसके बावजूद यहां अवैध रूप से माइनिंग हो रही थी.
ये भी पढ़ें: Odisha: ओडिशा के ढेंकनाल में अवैध खन्न के दौरान विस्फोट, दो की मजदूरों की मौत, कई के दबे होने की आशंका
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us