/newsnation/media/media_files/2026/01/04/odisha-2026-01-04-12-44-35.jpg)
odisha
ओडिशा के ढेंकनाल में एक पत्थर की खदान में धमाके की खबर सामने आई है. इसके कारण खदान में कई मजदूर फंसे हो सकते हैं. हादसे में कई के मारे जाने का अंदेशा बना हुआ है. मजदूरों को बचाने की की प्रक्रिया जारी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ढेंकनाल के गोपालपुर में अवैध पत्थर खदान में विस्फोट हुआ.अब तक दो मजदूरों के शव मिले हैं. इस हादसे में कई मजदूरों के फंसे होने का दावा किया जा रहा है.
खदान में फंसे मजदूरों को निकाले का प्रयास जारी
यह हादसा शनिवार को रात बताया जा रहा है. हादसे की जानकारी पुलिस को देर से मिली. इलाके में राहत का काम जारी है. इसके साथ यहां पर आवाजाही को रोक दिया गया है. इस बात पता लगाने का प्रयास हो रहा है कि खदान में कितने मजदूर फंसे हुए हैं.
#WATCH | Dhenkanal, Odisha: Massive explosion at stone quarry, labourers trapped. pic.twitter.com/v9snDuvaoR
— ANI (@ANI) January 4, 2026
शुरुआती जांच में सामने आया है ​कि खदान में धमाके के लिए जरूरी मंजूरी नहीं ली गई थी. यहां पर अवैध रूप से खनन हो रहा था. स्थानीय अग्निशमन दल, ओडिशा आपदा प्रबंधन दल की टीमों के संग डॉग स्कवायड और विभिन्न उपकरणों के साथ बचाव दल खदान में फंसे मजदूरों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं. ढेंकनाल के जिलाधिकारी और एसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं.
नवीन पटनायक जांच की मांग की
विपक्ष के नेता और पूर्व सीएम नवीन पटनायक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को साझा किया है, उन्होंने लिखा कि ढेंकनाल में एक पत्थर खदान में धमाके कारण मजदूरों के फंसने से वे काफी दुखी हैं. हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई. वे पीड़ित परिजनों के लिए संवेदान प्रकट करते हैं. इस हादसे में मारे गए लोगों की आत्मा को शांति मिले. नवीन पटनायक ने हादसे की जांच कराने की मांग की है. इसके साथ सरकार से मजदूरों की सुरक्षा को लेकर जरूरी कदम उठाने को कहा है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us