Weather Update: अगले 2 दिन भारी मौसम का कहर; उत्तर भारत में शीतलहर, पहाड़ों पर बर्फबारी, कई राज्यों में कोहरा और बारिश का अलर्ट

Weather Update: देशभर में मौसम ने करवट ली है. पहाड़ों पर बर्फबारी, उत्तर भारत में शीतलहर और घना कोहरा छाया है. वहीं कुछ राज्यों में बारिश के भी आसार हैं.

Weather Update: देशभर में मौसम ने करवट ली है. पहाड़ों पर बर्फबारी, उत्तर भारत में शीतलहर और घना कोहरा छाया है. वहीं कुछ राज्यों में बारिश के भी आसार हैं.

author-image
Deepak Kumar
New Update
weather update today

Photograph: (X)

Weather Update:देशभर में अगले दो दिनों तक मौसम का मिजाज काफी सख्त रहने वाला है. पहाड़ों से गुजर रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में शीतलहर और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. हिमालयी क्षेत्रों से आ रहीं ठंडी पछुआ हवाओं का असर अब मैदानी इलाकों में भी साफ नजर आने लगा है. दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट आने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 4 जनवरी को अधिकतर राज्यों में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. इसके साथ ही घना से अति घना कोहरा छाया रहेगा, जिससे ट्रेनों की रफ्तार धीमी होगी और कई उड़ानें प्रभावित या रद्द हो सकती हैं. यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. दक्षिण भारत की बात करें तो आज (4 जनवरी) केरल और तमिलनाडु के कुछ जिलों में बादल छाए रहने और कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर राज्यों, दक्षिण भारत और महाराष्ट्र में भी कोहरा और ठंड बढ़ने के संकेत दिए हैं. यहां पढ़िए वेदर रिपोर्ट.

Advertisment

उत्तर प्रदेश का मौसम

उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ कमजोर होते ही पछुआ हवाओं का असर तेज हो गया है. इससे गलन वाली ठंड बढ़ रही है. कई इलाकों में 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चल रही हैं. मौसम विभाग के अनुसार 5 जनवरी तक न्यूनतम तापमान और गिरेगा और घना से अति घना कोहरा जनजीवन को प्रभावित करेगा. फिलहाल बाराबंकी और हरदोई सबसे ठंडे शहर बने हुए हैं, जहां न्यूनतम तापमान करीब 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वाराणसी समेत पूर्वांचल के कुछ इलाकों में कोहरा और हल्की बूंदाबांदी से ठंड और बढ़ गई है. अगले दो दिन लगभग 15 जिलों में शीत दिवस और करीब 50 जिलों में घने कोहरे का अनुमान है.

दिल्ली-एनसीआर का हाल

दिल्ली-एनसीआर में पहाड़ों की बर्फबारी का असर साफ दिख रहा है. तेज हवाओं और कड़ाके की ठंड से लोग ठिठुरने को मजबूर हैं. रात के समय ठंड ज्यादा महसूस हो रही है. हालांकि इस बदलाव से प्रदूषण में कुछ राहत मिली है और कई इलाकों में एक्यूआई में सुधार दर्ज किया गया है. 4 और 5 जनवरी को हल्का से मध्यम कोहरा छाये रहने की संभावना है. वहीं, न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री और अधिकतम करीब 19 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

राजस्थान, पंजाब और हरियाणा

राजस्थान में अगले 24 घंटे शीतलहर और घने कोहरे का दौर जारी रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान में और गिरावट आ सकती है. पंजाब और हरियाणा में भी पहाड़ों से आ रहीं ठंडी हवाओं के कारण कोल्ड डे जैसे हालात बने हुए हैं. कई जिलों में न्यूनतम तापमान 4 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.

उत्तराखंड, हिमाचल और कश्मीर

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है. केदारनाथ, यमुनोत्री, रोहतांग और लाहौल-स्पीति जैसे क्षेत्रों में तापमान माइनस में दर्ज किया जा रहा है. कश्मीर घाटी में ‘चिल्ला-ए-कलां’ के कारण रातें बेहद सर्द हो गई हैं और कई जगह तापमान शून्य से नीचे चला गया है. आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है.

यह भी पढ़ें-Snowfall Alert: द्रास-कारगिल से केदारनाथ तक चारो ओर बर्फ ही बर्फ, मैदानी इलाकों में भी बढ़ी ठंड, दुनिया में कहां-कहां पड़ रही बर्फ?

national news Weather Update
Advertisment