Noida Engineer Death: हादसे के बाद प्रशासन के बारे में देखिए स्थानीय लोगों ने क्या बताया?

Noida Engineer Death: नोएडा सेक्टर-150 में युवराज मेहता की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन और बिल्डर पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update

Noida Engineer Death: नोएडा सेक्टर-150 में युवराज मेहता की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन और बिल्डर पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं.

Noida Engineer Death: नोएडा के सेक्टर-150 में सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि जिस जगह हादसा हुआ, वहां बिल्डर द्वारा बेसमेंट की खुदाई की गई थी, जो अब तालाब का रूप ले चुकी है. आरोप है कि आसपास की कई सोसाइटियों का सीवर और गंदा पानी इसी गड्ढे में जा रहा है, जिससे इसकी गहराई 20 से 30 फीट तक पहुंच गई है.

Advertisment

स्थानीय निवासियों के मुताबिक, पहले भी यहां कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन न तो नाले की मरम्मत हुई और न ही बैरिकेडिंग या स्ट्रीट लाइट लगाई गई. हादसे के वक्त घना कोहरा था और सड़क पर कोई चेतावनी संकेत नहीं था. लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि रेस्क्यू के दौरान पुलिस और फायर ब्रिगेड के पास जरूरी उपकरण नहीं थे, जिससे युवराज की जान नहीं बचाई जा सकी. हादसे के बाद प्रशासन ने बैरिकेडिंग कराई, लेकिन लोग इसे देर से उठाया गया कदम बता रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Noida Engineer Death: हादसे के बाद भी नहीं जागा प्रशासन, जहां गई इंजीनियर की जान, वहां 16 दिन पहले भी हुआ था एक्सीडेंट

Noida Engineer Death
Advertisment