Noida Engineer Death: नोएडा इंजीनियर की मौत के मामले में पुलिस का एक्शन जारी है. इस मामले में पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही कोर्ट के आदेश के बाद नोएडा अथॉरिटी की टेंशन भी बढ़ गई है.
Noida Engineer Death: ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 150 में सॉफ्टरवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत के मामले में पुलिस का एक्शन जारी है. इस बीच पुलिस इस मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही कोर्ट के आदेश के बाद नोएडा अथॉरिटी की भी मुश्किलें बढ़ गईं है. दरअसल, इंजीनियर की मौत के मामले का संज्ञान अब गौतम बुद्ध नगर जिला न्यायालय ने लिया है. जहां एक तरफ पुलिस क्रिमिनल मामले की जांच कर रही थी.
वहीं सीजीएम द्वारा सुनवाई के दौरान कल यह बात स्पष्ट कही गई कि इस मामले में जो भी संबंधित विभाग हैं उन विभागों की जिम्मेदारी दी जाए. एक अकेला आदमी इतने बड़े हादसे के पीछे जिम्मेदार नहीं हो सकता है. कोर्ट ने पूछा कि बिल्डर पर प्राधिकरण के द्वारा क्या-क्या कारवाई की गई? कब से यह प्लॉट खाली था और जिन विभागों को समय रहते रिफ्लेक्टर लगाने थे, डिवाइडर लगाने थे, उनकी जिम्मेदारी भी तय करें.
यानी अब एसआईटी की तरह पुलिस की जांच का भी दायरा बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. अभी तक पुलिस जो है बिल्डर के क्रिमिनल ऑफेंस को लेकर जांच कर रही थी. लेकिन अब जिन विभागों की इस पूरे मामले में लापरवाही रही प्राधिकरण के उन विभागों को भी अब पुलिस की जांच के दायरे में शामिल कर लिया है. इस मामले की अगली सुनवाई अगली सुनवाई 26 तारीख को होगी.
ये भी पढ़ें: Noida Engineer Death: ग्रेटर नोएडा में इंजीनियर की मौत के मामले में एक और FIR, 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us