Noida Engineer Death: ग्रेटर नोएडा में इंजीनियर की मौत के मामले में एक और FIR, 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Noida Engineer Death: ग्रेटर नोएडा में इंजीनियर की मौत के मामले में लगातार कार्रवाई हो रही है. इस मामले में अब एक और एफआईआर दर्ज की गई. ये एफआईआर पांच लोगों के खिलाफ दर्ज की गई.

Noida Engineer Death: ग्रेटर नोएडा में इंजीनियर की मौत के मामले में लगातार कार्रवाई हो रही है. इस मामले में अब एक और एफआईआर दर्ज की गई. ये एफआईआर पांच लोगों के खिलाफ दर्ज की गई.

author-image
Suhel Khan
New Update
Noida Engineer Death update

ग्रेटर नोएडा में इंजीनियर की मौत के मामले में एक और FIR Photograph: (Social Media/File)

Noida Engineer Death: ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-150 में सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत के मामले में पुलिस ने एक और एफआईआर दर्ज की है. इस में पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा लिखा गया है. यह एफआईआर पर्यावरण संरक्षण, जल प्रदूषण निवारण अधिनियम के तहत दर्ज की गई है. इसमें बिल्डर अभय कुमार, मनोज कुमार, संजय कुमार, अचल वोहरा और निर्मल का नाम शामिल है. ये मुकदमा ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाने में दर्ज किया गया है.

Advertisment

ग्रेटर नोएडा में कब हुआ था हादसा?

दरअसल, गुरुग्राम की एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर तैनात युवराज मेहता 16 जनवरी की रात ग्रेटर नोएडा स्थित अपने घर लौट रहे थे. घना कोहरा और अंधेरा होने की वजह से उनकी कार सेक्टर-150 में स्थित एक मॉल के बेसमेंट में भरे पानी में गिर गई. युवराज कई घंटे तक जिंदगी और मौत की जंग लड़ते रहे. इस दौरान उन्होंने अपने पिता को कॉल किया और मदद की गुहार लगाई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस भी युवराज की जान नहीं बचा पाई.

इंजीनियर की मौत पर फूटा लोगों का गुस्सा

युवराज की मौत के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की. उसके बाद पुलिस और शासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए नोएडा अथॉरिटी के एक जूनियर इंजीनियर को बर्खास्त कर दिया. इसके साथ ही कई अधिकारियों को नोटिस भेजा गया. जबकि दो एफआईआर दर्ज हो चुकी है. बिल्डर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

बिल्डर को किया गया गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने एक बिल्डर को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. कोर्ट ने उसे 27 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस मामले में एसआईटी का गठन किया गया है. एसआईटी ने अपनी जांच तेज कर दी है. एसआईटी ने इस मामले में लापरवाही के आरोपों का सामना कर रहे नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से पूछताछ की है. इस मामले को लेकर सहायक शासकीय अधिवक्ता धर्मेंद्र जयंत ने कहा कि आरोपी बिल्डरों में से एक के निदेशक अभय कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उसे सूरजपुर स्थित मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 27 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

नोएडा अथॉरिटी आज देगी SIT को जवाब

मामले की जांच कर रही एसआईटी ने नोएडा अथॉरिटी अधिकारियों से पूछताछ की.  इसके साथ ही घटनास्थल पर फोरेंसिक जांच भी की गई. एसआईटी ने पांच दिनों के भीतर रिपोर्ट मांगी है. वहीं सैटेलाइट इमेज से साबित हुआ कि ये "डेथ पिट" पिछले 5 साल से मौजूद था, लेकिन इसकी कोई सुध नहीं लगी गई और जिसमें सिस्टम की लंबे समय की लापरवाही साफ नजर आ रही है. युवराज की मौत के मामले में आज नोएडा अथॉरिटी एसआईटी को लिखित जवाब देगी.

ये भी पढ़ें: नोएडा इंजीनियर की मौत मामले में योगी सरकार सख्त, जानें अब तक क्या-क्या लिए एक्शन?

Noida Engineer Death
Advertisment