/newsnation/media/media_files/2026/01/19/noida-engineer-death-2026-01-19-16-03-24.jpg)
ग्रेटर नोएडा में इंजीनियर की मौत के मामले में एक और FIR Photograph: (Social Media/File)
Noida Engineer Death: ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-150 में सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत के मामले में पुलिस ने एक और एफआईआर दर्ज की है. इस में पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा लिखा गया है. यह एफआईआर पर्यावरण संरक्षण, जल प्रदूषण निवारण अधिनियम के तहत दर्ज की गई है. इसमें बिल्डर अभय कुमार, मनोज कुमार, संजय कुमार, अचल वोहरा और निर्मल का नाम शामिल है. ये मुकदमा ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाने में दर्ज किया गया है.
ग्रेटर नोएडा में कब हुआ था हादसा?
दरअसल, गुरुग्राम की एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर तैनात युवराज मेहता 16 जनवरी की रात ग्रेटर नोएडा स्थित अपने घर लौट रहे थे. घना कोहरा और अंधेरा होने की वजह से उनकी कार सेक्टर-150 में स्थित एक मॉल के बेसमेंट में भरे पानी में गिर गई. युवराज कई घंटे तक जिंदगी और मौत की जंग लड़ते रहे. इस दौरान उन्होंने अपने पिता को कॉल किया और मदद की गुहार लगाई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस भी युवराज की जान नहीं बचा पाई.
इंजीनियर की मौत पर फूटा लोगों का गुस्सा
युवराज की मौत के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की. उसके बाद पुलिस और शासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए नोएडा अथॉरिटी के एक जूनियर इंजीनियर को बर्खास्त कर दिया. इसके साथ ही कई अधिकारियों को नोटिस भेजा गया. जबकि दो एफआईआर दर्ज हो चुकी है. बिल्डर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Uttar Pradesh | In the Noida techie death case, another FIR has been registered under multiple sections of the Environmental Protection Act, Water Pollution Act, and Indian Penal Code. Five individuals, including Abhay Kumar, Sanjay Kumar, Manish Kumar, Achal Bohra, and Nirmal…
— ANI (@ANI) January 22, 2026
बिल्डर को किया गया गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने एक बिल्डर को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. कोर्ट ने उसे 27 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस मामले में एसआईटी का गठन किया गया है. एसआईटी ने अपनी जांच तेज कर दी है. एसआईटी ने इस मामले में लापरवाही के आरोपों का सामना कर रहे नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से पूछताछ की है. इस मामले को लेकर सहायक शासकीय अधिवक्ता धर्मेंद्र जयंत ने कहा कि आरोपी बिल्डरों में से एक के निदेशक अभय कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उसे सूरजपुर स्थित मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 27 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
नोएडा अथॉरिटी आज देगी SIT को जवाब
मामले की जांच कर रही एसआईटी ने नोएडा अथॉरिटी अधिकारियों से पूछताछ की. इसके साथ ही घटनास्थल पर फोरेंसिक जांच भी की गई. एसआईटी ने पांच दिनों के भीतर रिपोर्ट मांगी है. वहीं सैटेलाइट इमेज से साबित हुआ कि ये "डेथ पिट" पिछले 5 साल से मौजूद था, लेकिन इसकी कोई सुध नहीं लगी गई और जिसमें सिस्टम की लंबे समय की लापरवाही साफ नजर आ रही है. युवराज की मौत के मामले में आज नोएडा अथॉरिटी एसआईटी को लिखित जवाब देगी.
ये भी पढ़ें: नोएडा इंजीनियर की मौत मामले में योगी सरकार सख्त, जानें अब तक क्या-क्या लिए एक्शन?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us