Noida Engineer Death: ग्रेटर नोएडा में जहां हुई इंजीनियर की मौत, उसे लेकर हुआ बड़ा खुलासा

Noida Engineer Death: ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 150 में शुक्रवार देर रात एक इंजीनियर की कार नाले की रेलिंग को तोड़ते हुए एक निर्माणाधीन मॉल के बेसमेंट में गिर गई. पानी भरा होने की वजह से इंजीनियर की मौत हो गई.

author-image
Suhel Khan
New Update

Noida Engineer Death: ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 150 में शुक्रवार देर रात एक इंजीनियर की कार नाले की रेलिंग को तोड़ते हुए एक निर्माणाधीन मॉल के बेसमेंट में गिर गई. पानी भरा होने की वजह से इंजीनियर की मौत हो गई.

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-150 में शुक्रवार देर रात एक कार निर्माणाधीन मॉल के बेसमेंट में भरे पानी में गिर गई. जिससे कार सवार सॉफ्टवेयर इंजीनियर की दर्दनाक मौत हो गई. मरने से पहले इंजीनियर ने अपनी जान बचाने की तमाम कोशिश की और लोगों से मदद भी मांगी, यही नहीं उन्होंने अपने पिता को कॉल कर मदद की गुहार लगाई, लेकिन पिता के सामने ही इंजीनियर ने दम तोड़ दिया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों का दावा है कि ये हादसा प्रशासन की लापरवाही से हुआ.

Advertisment

घटनास्थल पर मौजूद कई डिलीवरी बॉय भी मौजूद थे, उन्होंने भी इंजीनियर को बचाने की कोशिश की लेकिन घना कोहरा और अंधेरा होने की वजह से उन्हें कामयाबी नहीं मिली. मौके पर मौजूद डिलीवरी बॉज्य का कहना है कि पुलिस भी मौके पे मौजूद थी. लेकिन इंजीनियर को बचाने के लिए कोई आगे नहीं बढ़ा. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इंजीनियर कार के ऊपर खड़ा होकर अपने मोबाइल की लाइट जलाकर मदद मांगता रहा. लेकिन किसी ने भी उसकी जान नहीं बचाई और रात करीब दो बजे कार पानी में डूब गई. जिससे उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: 'पापा मुझे बचा लीजिए, पानी बहुत ठंडा है', मौत से पहले ग्रेटर नोएडा के इंजीनियर ने पिता को किया था कॉल

Noida
Advertisment