नोएडा के सेक्टर-142 थाना क्षेत्र में एक डे केयर सेंटर में 15 महीने की मासूम बच्ची के साथ बेरहमी का मामला सामने आया है. आरोप है कि डे केयर की केयरटेकर ने बच्ची को बुरी तरह पीटा, उसका सिर दीवार पर मारा और उसके पैर पर दांत से काटने के निशान भी छोड़ दिए. यह पूरी घटना डे केयर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
CCTV से हुआ खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
घटना पारस टिएरा सोसाइटी के एक डे केयर सेंटर की है, जहां बच्ची के माता-पिता दोनों वर्किंग होने के कारण उसे छोड़ते थे. परिवार का कहना है कि जब उन्होंने बच्ची के शरीर पर चोट और काटने के निशान देखे तो उन्होंने डे केयर संचालक से सीसीटीवी फुटेज मांगा, लेकिन 10 दिन तक फुटेज देने से इनकार किया गया. इसके बाद परेशान होकर उन्होंने थाना सेक्टर-142 में शिकायत दर्ज कराई.
शिकायत मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले. फुटेज में साफ दिखा कि केयरटेकर बच्ची को पीट रही है, जमीन पर पटक रही है और उसका सिर दीवार पर मार रही है. पुलिस ने आरोपी महिला को तुरंत हिरासत में ले लिया और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.
मामले की जांच जारी
पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि घटना के समय डे केयर संचालक मौजूद थे या नहीं, और उनकी इसमें क्या भूमिका रही. साथ ही, पुलिस अन्य दिनों के सीसीटीवी फुटेज भी चेक कर रही है ताकि यह पता चल सके कि कहीं अन्य बच्चों के साथ भी इस तरह की दरिंदगी तो नहीं हुई.
परिवार की नाराजगी इस बात को लेकर भी है कि 10 दिनों तक डे केयर संचालकों ने फुटेज छिपाकर रखा और पुलिस के दबाव में ही इसे दिखाया. पुलिस ने डे केयर के डीवीआर को जब्त करने की तैयारी कर ली है और सभी फुटेज को बारीकी से जांचा जाएगा.
फिलहाल आरोपी केयरटेकर को जेल भेजने की प्रक्रिया जारी है, वहीं पुलिस डे केयर प्रबंधन की जिम्मेदारी और लापरवाही की भी गहन जांच कर रही है. यह मामला वर्किंग पेरेंट्स के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गया है, जो अपने बच्चों को सुरक्षित समझकर डे केयर में छोड़ते हैं.
यह भी पढ़ें- मथुरा: भव्य होगा भगवान श्रीकृष्ण का 5252वां जन्मोत्सव, ये है कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल
यह भी पढ़ें- UP Murder News: मां ने की बेटे की हत्या, कहा- मैंने वध किया है; जानें आखिर क्या है पूरा मामला