INDIA-CHINA Meet: भारत-चीन रिश्तों में नई शुरुआत की कोशिश, चीन के विदेश मंत्री से मिलेंगे पीएम मोदी

चीन के विदेश मंत्री वांग यी भारत दौरे पर आए हैं और उन्होंने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की. अब मंगलवार (19 अगस्त) को वांग यी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे, जिसे दोनों देशों के रिश्तों की दिशा तय करने वाली अहम बैठक माना जा रहा है.

author-image
Deepak Kumar
New Update

चीन के विदेश मंत्री वांग यी भारत दौरे पर आए हैं और उन्होंने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की. अब मंगलवार (19 अगस्त) को वांग यी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे, जिसे दोनों देशों के रिश्तों की दिशा तय करने वाली अहम बैठक माना जा रहा है.

भारत और चीन के रिश्तों में एक बार फिर कूटनीतिक हलचल देखने को मिल रही है. चीन के विदेश मंत्री वांग यी दो दिवसीय भारत यात्रा पर आए हैं. आपको बता दें कि सोमवार (18 अगस्त) को उन्होंने भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से मुलाकात की. यह अक्टूबर 2024 में कजान शिखर सम्मेलन के बाद किसी चीनी मंत्री की पहली भारत यात्रा है.

Advertisment

सीमा विवाद और आपसी रिश्तों पर बातचीत

बैठक के दौरान जयशंकर ने साफ कहा कि भारत और चीन ने रिश्तों में एक कठिन दौर देखा है, खासकर गलवान घाटी की हिंसा के बाद. लेकिन अब दोनों देश आगे बढ़ना चाहते हैं. इसके लिए तीन बातें जरूरी हैं- आपसी सम्मान, आपसी संवेदनशीलता और आपसी हित. उन्होंने कहा कि मतभेद होना स्वाभाविक है, लेकिन इन्हें विवाद या टकराव में नहीं बदलना चाहिए. प्रतिस्पर्धा भी दुश्मनी का रूप नहीं लेनी चाहिए.

आतंकवाद और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा

दोनों देशों ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को प्राथमिकता बताया. साथ ही शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन को लेकर विचार साझा किए. जयशंकर ने कहा कि भारत एक निष्पक्ष और संतुलित वैश्विक व्यवस्था चाहता है.

प्रधानमंत्री मोदी से होगी मुलाकात

इस यात्रा का सबसे अहम पड़ाव मंगलवार (19 अगस्त) होगा जब वांग यी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. यह बैठक दोनों देशों के रिश्तों की दिशा तय कर सकती है. सीमा मुद्दों पर भी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से वांग यी की मुलाकात महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

चीन की ओर से कहा गया है कि इस यात्रा का मकसद आपसी विश्वास और सहयोग को बढ़ाना है. वहीं भारत ने उम्मीद जताई है कि बातचीत से रिश्तों में सुधार का रास्ता खुलेगा. कठिन दौर के बाद अब सवाल है कि क्या यह यात्रा भारत-चीन रिश्तों को नई शुरुआत दे पाएगी.


यह भी पढ़ें- INDIA-CHINA: चीन के विदेश मंत्री वांग यी का भारत दौरा, सीमा विवाद सहित इन मुद्दों पर होगी चर्चा


यह भी पढ़ें- Miss Universe India 2025: मनिका विश्वकर्मा बनी मिस यूनिवर्स इंडिया, अब थाईलैंड में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

Narendra Modi Foreign Minister S Jaishankar Foreign Minister Wang Yi Chinese Foreign Minister Wang Yi india china meeting
Advertisment