Bihar News: बेटी के सामने पिता ने दामाद को उतारा मौत के घाट, सामने आया ये कारण

Bihar News: मुजफ्फरपुर में प्रेम विवाह से नाराज पिता ने घर में घुसकर युवक की गोली मारकर हत्या की. पुलिस ने 24 घंटे में मामला सुलझाया.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update

Bihar News: मुजफ्फरपुर में प्रेम विवाह से नाराज पिता ने घर में घुसकर युवक की गोली मारकर हत्या की. पुलिस ने 24 घंटे में मामला सुलझाया.

Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले के सिवाई पट्टी थाना क्षेत्र में घर में घुसकर युवक की गोली मारकर हत्या किए जाने के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है. इस हत्याकांड में मृतक के ससुर और साले (मामा) को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस जांच में सामने आया है कि प्रेम विवाह से नाराज पिता ने अपनी बेटी की आंखों के सामने इस वारदात को अंजाम दिया.

Advertisment

घटना बनघाड़ा गांव की है, जहां आयुष उर्फ जय राम कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सूचना मिलते ही पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाकर जांच शुरू की और सिवाई पट्टी थाना कांड संख्या 1026 दर्ज किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई. तकनीकी और मानवीय साक्ष्यों के आधार पर लड़की के पिता प्रेम कुमार और मामा अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.

यह भी पढ़ें: Bihar Budget Session: बिहार में देखिए कब से शुरू होगा नीतीश सरकार की सौगातों वाला बजट सत्र?

Bihar Muzaffarpur
Advertisment