Bihar Budget Session: बिहार में देखिए कब से शुरू होगा नीतीश सरकार की सौगातों वाला बजट सत्र?

Bihar Budget Session: इस बार का बजट पिछले वर्षों की तुलना में बड़ा हो सकता है. केंद्र बजट के बाद राज्य बजट आने से बिहार को अतिरिक्त सौगात मिलने की भी उम्मीद है.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update

Bihar Budget Session: इस बार का बजट पिछले वर्षों की तुलना में बड़ा हो सकता है. केंद्र बजट के बाद राज्य बजट आने से बिहार को अतिरिक्त सौगात मिलने की भी उम्मीद है.

Bihar Budget Session: बिहार विधानसभा का बजट सत्र 2 फरवरी से शुरू होकर 27 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान कुल 19 बैठकें होंगी, जिनमें राज्य का वार्षिक बजट पेश किया जाएगा. नई एनडीए सरकार के गठन के बाद यह पहला बजट सत्र होगा, ऐसे में इसे काफी अहम माना जा रहा है. जनता को इस बजट से बड़ी उम्मीदें हैं, खासकर किसानों, गरीबों, मजदूरों, महिलाओं और युवाओं के लिए राहत और योजनाओं की घोषणा की संभावना जताई जा रही है.

Advertisment

सूत्रों के अनुसार इस बार का बजट पिछले वर्षों की तुलना में बड़ा हो सकता है. केंद्र बजट के बाद राज्य बजट आने से बिहार को अतिरिक्त सौगात मिलने की भी उम्मीद है. सरकार पर चुनावी वादों को पूरा करने का दबाव रहेगा, वहीं विपक्ष सीमित संख्या में होने के बावजूद सरकार को घेरने की कोशिश करेगा. कुल मिलाकर यह बजट सत्र बिहार की राजनीति और विकास की दिशा तय करने वाला माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: 40 दिन बाद पटना लौटे तेजस्वी यादव, प्रदेश सरकार को दी खुली चुनौती

Bihar Bihar Budget
Advertisment