Mumbai Ganeshotsav 2025: Lalbaugcha Raja को 2 दिन में मिला 1 करोड़ 13 लाख का चढ़ावा

मुंबई के सबसे बड़े गणेश उत्सव लालबागचा राजा के दरबार में इस साल भी भक्तों का अपार उत्साह देखने को मिल रहा है. सिर्फ दो दिन में ही बप्पा को 1 करोड़ 13 लाख रुपये का चढ़ावा मिला है.

मुंबई के सबसे बड़े गणेश उत्सव लालबागचा राजा के दरबार में इस साल भी भक्तों का अपार उत्साह देखने को मिल रहा है. सिर्फ दो दिन में ही बप्पा को 1 करोड़ 13 लाख रुपये का चढ़ावा मिला है.

author-image
Deepak Kumar Singh
New Update

मुंबई का सबसे बड़ा और प्रसिद्ध गणेशोत्सव लालबागचा राजा शुरू हो चुका है. हर साल की तरह इस बार भी बप्पा के दरबार में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. श्रद्धा, आस्था और भक्ति से सजा यह दरबार देखने लायक है. गणपति बप्पा की झलक पाने के लिए लोग घंटों लाइन में खड़े रहते हैं.

दो दिन में चढ़ा 1.13 करोड़ का चढ़ावा

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, लालबागचा राजा के दरबार में सिर्फ दो दिन में ही करीब 1 करोड़ 13 लाख रुपये का चढ़ावा चढ़ चुका है. भक्तों ने सोना-चांदी, गहने, विदेशी करेंसी, डॉलर, और अनगिनत मोदक भी अर्पित किए हैं. यहां तक कि बप्पा को चांदी की गदा और सोने के मुकुट भी चढ़ाए गए.

लगातार जारी है गिनती

आपको बता दें कि दान की गिनती के लिए लगभग 80 लोगों की टीम दिन-रात काम कर रही है. नोट गिनने की मशीनें लगी हैं और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के कर्मचारी भी इसमें शामिल हैं. अलग-अलग थालियों में भक्त अपने-अपने भाव से दान अर्पित कर रहे हैं. इसमें नकदी के साथ-साथ आभूषण और विदेशी मुद्राएं भी शामिल हैं.

हर कोई आता है बप्पा के दरबार

लालबागचा राजा के दरबार में केवल आम लोग ही नहीं बल्कि नेता, अभिनेता और क्रिकेटर भी पहुंचते हैं. इस बार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर ने बप्पा के दर्शन किए.

1934 से शुरू हुई परंपरा

लालबागचा राजा का इतिहास भी बहुत खास है. इसकी शुरुआत साल 1934 में हुई थी. तब से अब तक यह दरबार देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के भक्तों की आस्था का केंद्र बना हुआ है.

लालबागचा राजा सिर्फ एक गणेश पंडाल नहीं, बल्कि आस्था और विश्वास का वह दरबार है जहां भक्त अपनी मनोकामनाएं लेकर आते हैं. मान्यता है कि यहां आने वाला कोई भी भक्त खाली हाथ नहीं लौटता.


यह भी पढ़ें- भारत के इस मंदिर में गणपति बप्पा करते हैं मोर की सवारी, जानिए इसके चमत्कार के बारे में

यह भी पढ़ें- 'Mumbai के राजा' के भव्य दर्शन, जानिए सबसे पुराने पंडाल गणेश गली की क्या है खासियत?



Mumbai Ganeshotsav 2025 Lalbaugcha Raja 2025 First Look Ganesh Chaturthi 2025 lalbaugcha raja in mumbai Ganpati celebration Ganeshotsav Lalbaugcha Raja ganesh chaturthi
Advertisment