MP में 2026 बना कृषि वर्ष, देखिए क्यों किसानों के लिए है ये साल खास?

MP Krishi Kalyan Varsh 2026: मध्य प्रदेश सरकार ने 2026 को कृषि वर्ष घोषित कर किसानों की आय, तकनीक और नवाचार पर विशेष फोकस किया है.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update

MP Krishi Kalyan Varsh 2026: मध्य प्रदेश सरकार ने 2026 को कृषि वर्ष घोषित कर किसानों की आय, तकनीक और नवाचार पर विशेष फोकस किया है.

MP Krishi Kalyan Varsh 2026: मध्य प्रदेश सरकार ने वर्ष 2026 को औपचारिक रूप से **कृषि वर्ष** घोषित कर दिया है. इसकी शुरुआत 11 जनवरी 2026 से हो चुकी है. भोपाल के जमूरी मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 3000 से अधिक किसानों ने भाग लिया. इस मौके पर 1101 ट्रैक्टरों की भव्य रैली निकाली गई, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्वयं ट्रैक्टर चलाते नजर आए. सरकार का उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाने के साथ-साथ उनका सर्वांगीण विकास करना है. कृषि के साथ डेयरी, मत्स्य पालन, खाद्य प्रसंस्करण और उद्यानिकी जैसे सहायक क्षेत्रों पर विशेष फोकस रहेगा. पारंपरिक खेती से हटकर आधुनिक और व्यावसायिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे कम लागत में अधिक लाभ मिले. ड्रोन तकनीक, एग्री-स्टैक, किसान उत्पादक संगठन और युवाओं की भागीदारी को भी प्रोत्साहित किया जाएगा. सरकार का लक्ष्य मध्य प्रदेश को देश के अग्रणी कृषि राज्यों में शामिल करना है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: MP News: इंदौर में ‘आकाश’ निकला सलमान! देखिए कैसे इंस्टाग्राम पर शुरू हुआ लव जिहाद का खेल?

MP
Advertisment