MP News: युवती के अनुसार, दो-तीन साल तक बातचीत और मुलाकातों के बाद युवक ने दबाव बनाकर शारीरिक संबंध बनाए और बाद में उसका असली नाम सलमान होने का खुलासा हुआ.
MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर से सोशल मीडिया के जरिए धोखाधड़ी और यौन शोषण का एक गंभीर मामला सामने आया है. तिलक नगर क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने आरोप लगाया है कि इंस्टाग्राम पर ‘आकाश’ नाम से दोस्ती करने वाले युवक ने अपनी पहचान छिपाकर उससे संबंध बनाए. युवती के अनुसार, दो-तीन साल तक बातचीत और मुलाकातों के बाद युवक ने दबाव बनाकर शारीरिक संबंध बनाए और बाद में उसका असली नाम सलमान होने का खुलासा हुआ. आरोप है कि युवक ने पैसे मांगे, निजी फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी दी और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया. परेशान होकर युवती ने संगठन के कार्यकर्ताओं और फिर पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी, दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर मेडिकल परीक्षण कराया है. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच जारी है और कानून के अनुसार कार्रवाई होगी. पुलिस ने सोशल मीडिया पर पहचान सत्यापित करने की सलाह भी दी है.
यह भी पढ़ें: MP News: छतरपुर में रास्ते को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, महिला को उतारा मौत के घाट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us