अल-फलाह यूनिवर्सिटी के चांसलर की गिरफ्तारी पर मौलाना अरशद मदनी ने उठाए सवाल, BJP ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी के चांसलर की गिरफ्तारी पर मौलाना अरशद मदनी ने सवाल उठाए तो बीजेपी ने उन्हें आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये व्यक्ति भड़काऊ बारें कर लोगों को भड़काने का काम कर रहा है.

author-image
Suhel Khan
New Update

फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी के चांसलर की गिरफ्तारी पर मौलाना अरशद मदनी ने सवाल उठाए तो बीजेपी ने उन्हें आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये व्यक्ति भड़काऊ बारें कर लोगों को भड़काने का काम कर रहा है.

दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार धमाके के बाद सुर्खियों में आई फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी के चांसलर जवाद को पिछले दिनों गिरफ्तार कर लिया गया. अल-फलाह के चांसलस की गिरफ्तारी पर दारुल उलूम देवबंद के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी ने सवाल उठाया है. उनका ये बयान सामने आने के बाद बीजेपी ने उन्हें आड़े हाथों लिया है. साथ ही उनके बयान को बेबुनियाद करार दिया है.

Advertisment

क्या बोले मौलाना अरशद मदनी?

अल-फलाह यूनिवर्सिटी के चांसलर की गिरफ्तारी पर मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि, उन पर मुसलमान होने की वजह से कारवाई की गई. मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि, मुसलमान न्यूयॉर्क का मेयर बन सकता है. लंदन का मेयर बन सकता है एक खान, भारत में किसी यूनिवर्सिटी का वाइस चांसलर मुस्लिम नहीं बन सकता. और अगर बनेगा तो आजम खान की तरह जेल के अंदर जाएगा. इकबाल की तरह औलाद जेल में डाल दी जाएगी. 
उन्होंने कहा कि आज देख लीजिए अल-फलाह का क्या हुआ.

मौलाना मदनी के बयान पर आई बीजेपी की प्रतिक्रिया

मौलाना अरशद मदनी के इस बयान पर बीजपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. बीजेपी नेता गौरव बल्लभ ने कहा कि, "भारतीय जनता पार्टी ने भारत का राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को बनाया. भारतीय जनता पार्टी ने बिना भेदभाव के मुस्लिम समाज के युवाओं को आगे बढ़ाने की बात की. उनको गलत रास्ते पर ले जाने की बात नहीं करी."

ये भी पढ़ें: आतंकवाद से लेकर ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई तक... PM मोदी ने जी20 में रखे ये प्रस्ताव, आपदा तैयारियों पर वैश्विक सहयोग की कही बात

उन्होंने कहा कि, "भारत की क्रिकेट टीम से लेके भारतीय अंतरिक्ष अभियान तक के अंदर मुस्लिम समाज के लोग हैं. मुस्लिम समाज के लोग भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं. भारत की क्रिकेट टीम में भारत की हॉकी की टीम में, भारत के ओलंपिक के दल में. अभी भी मौजूदा समय में भी सैकड़ों वाइस चांसलर्स कुलगुरु मुस्लिम समाज से है." उन्होंने कहा कि, इस तरह के भड़काऊ बयान देकर यह व्यक्ति मुस्लिम समाज को भड़काना चाहता है.

ये भी पढ़ें: 'जनता के मुद्दे उठाते हो विपक्ष को होता फायदा', SIR के आरोपों पर RML प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कांग्रेस पर साधा निशाना

Maulana Arshad Madni
Advertisment