/newsnation/media/media_files/2025/11/23/pm-modi-g20-summit-south-africa-2025-11-23-08-37-48.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Photograph: (X@narendramodi)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इनदिनों जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए दक्षिण अफ्रीका की यात्रा पर हैं. शनिवार को पीएम मोदी ने शिखर सम्मेलन के दौरान आपदा तैयारी और उसमें राहत बचाव के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया. पीएम मोदी ने दुनियाभर में बढ़ती प्राकृतिक आपदाओं की की और इशारा करते हुए उन्हें मानवता के लिए एक बड़ी चुनौती बताया. पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने इस क्षेत्र में वैश्विक सहयोग को मजबूत करने के लिए 2023 जी20 की अध्यक्षता के दौरान आपदा जोखिम कम करने के कार्य समूह की स्थापना की थी. इसके साथ ही पीएम मोदी ने इस मुद्दे को प्राथमिकता देने के लिए दक्षिण अफ्रीका की तारीफ भी की.
'प्राकृतिक आपदा मानवता के लिए बड़ी चुनौती'
पीएम मोदी ने प्राकृतिक आपदा को मानवता के लिए बड़ी चुनौती बताते हुए कहा कि, इस वर्ष भी प्राकृतिक आपदाओं ने वैश्विक आबादी के एक बड़े हिस्से को प्रभावित किया है. पीएम मोदी ने कहा कि ये घटनाएं प्रभावी आपदा तैयारी और प्रतिक्रिया के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने की आवश्यकता को दर्शाती हैं. पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने जी20 की अध्यक्षता के दौरान आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्य समूह का गठन किया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने इस महत्वपूर्ण एजेंडे को प्राथमिकता देने के लिए दक्षिण अफ्रीका का आभार जताया.
आतंकवाद और ड्रग्स से निपटने का रखा प्रस्ताव
इसके साथ ही पीएम मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान कई प्रस्ताव रखे. जिसमें पीएम मोदी ने आतंकवाद, ड्रग्स, हेल्थ इमरजेंसी समेत कई प्रस्ताव रखे. पीएम मोदी ने पहला प्रस्ताव प्राकृतिक आपदाओं और हेल्थ इमरजेंसी के लिए G20 ग्लोबल हेल्थकेयर रिस्पांस टीम के गठन का रखा. प्रधानमंत्री मोदी इसमें प्रशिक्षित मेडिकल एक्सपर्ट्स को शामिल करने की बात कही. जो संकट के समय तुरंत तैनात किए जा सकें.
इसके बाद पीएम मोदी ने दूसरा प्रस्ताव नशीले पदार्थों और आतंकवाद के गठजोड़ को तोड़ने के लिए दिया. पीएम मोदी ने चेतावनी दी कि फेंटेनिल जैसे घातक ड्रग्स न सिर्फ जन स्वास्थ्य के लिए खतरा हैं बल्कि आतंकवादी फंडिंग का भी बड़ा जरिया बन गए हैं. पीएम मोदी ने इसे रोकने के लिए फाइनेंस, गवर्नेंस और सिक्योरिटी को एक साथ आने की बात कही.
विकास के तरीकों पर दोबार विचार करने की जरूरत- पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले कई दशकों में, जी20 ने ग्लोबल फाइनेंस और दुनिया की आर्थिक बढ़ोतरी की दिशा दी है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि तरक्की के लिए जिन पैरामीटर्स पर अब तक काम हुआ है, इससे बहुत बड़ी आबादी रिसोर्सेज से वंचित रह गई है. पीएम मोदी कहा कि इससे प्राकृतिक संसाधनों के अत्यधिक शोषण को भी बढ़ावा मिल रहा है. पीएम ने कहा कि इसका सबसे बड़ा भुक्तभोगी अफ्रीका है. पीएम ने कहा कि अब जब अफ्रीका पहली बार G20 समिट की मेजबानी कर रहा है ऐसे में हमें विकास के पैरामीटर्स पर दोबारा विचार करने की जरूरत है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us