इलेक्ट्रिक SUV खरीदने की बना रहे हैं योजना तो मारुति सुजुकी ने पेश की e-Vitara, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक की डिटेल

मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी e-Vitara को भारत में पेश कर दी है. आइए इसकी कीमत के साथ ही लुक-फीचर्स और पावर-रेंज समेत सारी डिटेल्स के बारे में जानते हैं.

author-image
Akansha Thakur
New Update

मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी e-Vitara को भारत में पेश कर दी है. आइए इसकी कीमत के साथ ही लुक-फीचर्स और पावर-रेंज समेत सारी डिटेल्स के बारे में जानते हैं.

Maruti Suzuki e-Vitara: मारुति सुजुकी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिकएसयूवीMaruti Suzuki e-Vitara को भारत में पेश कर दिया है. इसका लॉन्च जनवरी 2026 में होने वाला है. यह वही SUV है जिसे सबसे पहले ऑटोएक्सपो 2023 में eVXकॉन्सेप्ट के रूप में दिखाया गया था और 2025 के इंडिया मोबिलिटीग्लोबलएक्सपो में इसके फाइनलमॉडल को पेश किया गया था. खास बात तो यह है कि ये मारुति की पहली इलेक्ट्रकि कार है जिसे भारत NCAP से 5 स्टाररेटिंग मिली है. ऐसे में अगर आप 2025 में एक इलेक्ट्रिकएसयूवी खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह वीडियो आपको पूरी जानकारी देता है कि मारुति ईवीसेगमेंट में क्या-क्या फीचर्स और पावर-रेंज लेकर आ रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: परितोष त्रिपाठी ने की News Nation और Filmyaddaa से खास बातचीत, वन नाईट स्टैंड पर कह डाली ये बात

Maruti Suzuki Maruti Electric SUV Electric SUV e-Vitara SUV Maruti Suzuki e Vitara
Advertisment