Manoj Tiwari on Nitin Nabin: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने नितिन नवीन की नियुक्ति पर बयान दिया, बिहार और युवाओं के सम्मान की बात कही और “हम बिहारी हैं जी” गाना गाया.
Manoj Tiwari on Nitin Nabin: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने न्यूज़ स्टेट के संवाददाता से खास बातचीत में नितिन नवीन को भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई दी. उन्होंने इसे बिहार और देश के युवाओं के लिए गर्व का क्षण बताया. मनोज तिवारी ने कहा कि भाजपा के 45 साल पूरे होने पर पार्टी को 45 वर्ष का युवा कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलना एक मजबूत संदेश देता है.
उन्होंने कहा कि नितिन नवीन चार बार विधायक रहे हैं, मंत्री पद की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं और जमीनी कार्यकर्ता के रूप में उनकी मजबूत पकड़ रही है. यही कारण है कि शीर्ष नेतृत्व ने उन पर भरोसा जताया. बातचीत के दौरान मनोज तिवारी ने अपने अंदाज़ में “हम बिहारी हैं जी” गाना भी गाया और कहा कि आज यह गीत पूरी तरह सार्थक हो गया है. उन्होंने भाजपा नेतृत्व को धन्यवाद देते हुए कहा कि पार्टी में एक सामान्य कार्यकर्ता को भी शीर्ष जिम्मेदारी मिल सकती है.
यह भी पढ़ें: Bihar भारतीय जनता पार्टी के नये अध्यक्ष बने संजय सरावगी, नितिन नबीन के बाद पार्टी का एक और बड़ा फैसला
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us