/newsnation/media/media_files/2025/12/15/sanjay-saraogi-2025-12-15-16-43-51.jpg)
Sanjay Saraogi
Sanjay Saraogi: बिहार भारतीय जनता पार्टी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल गया है. पार्टी ने दरभंगा सदर से विधायक संजय सरावगी को यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. उन्होंने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल की जगह ली है. नितिन नबीन के बाद पार्टी का एक और बड़ा फैसला माना जा रहा है. संजय सरावगी दरभंगा और मिथिला क्षेत्र में बीजेपी का जाना-पहचाना और पुराना चेहरा हैं. वह लगातार छह बार दरभंगा सदर विधानसभा से चुनाव जीत चुके हैं. संगठन और सरकार दोनों में उनके लंबे अनुभव को देखते हुए पार्टी नेतृत्व ने उन पर भरोसा जताया है.
छात्र राजनीति से विधायक तक का सफर
संजय सरावगी का राजनीतिक सफर छात्र जीवन से शुरू हुआ. उन्होंने करीब 10 वर्षों तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) में अलग-अलग जिम्मेदारियां निभाईं. इसके बाद 1999 में भाजयुमो के जिला मंत्री बने.
2001 में दरभंगा नगर मंडल भाजपा अध्यक्ष और 2003 में जिला महामंत्री जैसे अहम पदों पर रहे. फरवरी 2005 में पहली बार विधानसभा चुनाव जीतने के बाद वह 2025 तक लगातार छह बार दरभंगा सदर से विधायक चुने गए.
संगठन और सरकार में अहम भूमिकाएं
फरवरी 2025 में संजय सरावगी बिहार सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री भी रहे. इसके अलावा वह प्रदेश भाजपा गौवंश प्रकोष्ठ के संयोजक, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, संगठन चुनाव प्रभारी और सदस्यता प्रभारी जैसी जिम्मेदारियां भी निभा चुके हैं. 2018 में उन्हें विधानसभा की प्राकलन समिति का अध्यक्ष बनाया गया था.
शैक्षणिक और व्यक्तिगत परिचय
28 अगस्त 1969 को जन्मे संजय सरावगी दरभंगा के गांधी चौक के निवासी हैं. उनके पिता का नाम परमेश्वर सरावगी है. उन्होंने एमकॉम और एमबीए की पढ़ाई की है. 1995 में उन्होंने औपचारिक रूप से बीजेपी की सदस्यता ली. वह दरभंगा नगर निगम में वार्ड पार्षद भी रह चुके हैं और उनकी पहचान एक साफ-सुथरी छवि वाले नेता के रूप में रही है. पार्टी के भीतर और जनता के बीच मजबूत पकड़ रखने वाले संजय सरावगी के प्रदेश अध्यक्ष बनने से बिहार बीजेपी के संगठन को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: बिहार के बेटे नितिन नबीन को मिली राष्ट्रीय जिम्मेदारी, पीएम मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह ने दी बधाई
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us