/newsnation/media/media_files/2025/12/14/nitin-nabin-2025-12-14-18-39-27.jpg)
राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन Photograph: (x)
भारतीय जनता पार्टी ने संगठनात्मक स्तर पर एक अहम फैसला लेते हुए बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष (नेशनल वर्किंग प्रेसिडेंट) नियुक्त किया है. इस नियुक्ति को पार्टी के संसदीय बोर्ड ने मंजूरी दी, जिसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से आधिकारिक आदेश जारी किया गया. इस फैसले के साथ ही बिहार की राजनीति से निकलकर राष्ट्रीय संगठन में नितिन नबीन की भूमिका और भी मजबूत हो गई है.
नितिन नबीन की नियुक्ति पर देश के शीर्ष नेतृत्व ने खुलकर भरोसा जताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें इस नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी है और उनके अनुभव, मेहनत और संगठनात्मक क्षमता की सराहना की है.
पीएम मोदी ने क्या लिखा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संदेश में नितिन नबीन को एक कर्मठ और समर्पित कार्यकर्ता बताया. पीएम मोदी ने कहा कि नितिन नबीन ने एक मेहनती कार्यकर्ता के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई है. वे युवा, ऊर्जावान और संगठनात्मक अनुभव से भरपूर नेता हैं. एक विधायक और बिहार सरकार में मंत्री के रूप में उनका रिकॉर्ड प्रभावशाली रहा है. प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि नितिन नबीन ने हमेशा लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए ईमानदारी से काम किया है और उनका स्वभाव विनम्र तथा कार्यशैली जमीन से जुड़ी हुई है. पीएम मोदी ने भरोसा जताया कि उनकी ऊर्जा और समर्पण आने वाले समय में पार्टी को और मजबूत करेगा.
श्री नितिन नबीन जी ने एक कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। वे एक युवा और परिश्रमी नेता हैं, जिनके पास संगठन का अच्छा-खासा अनुभव है। बिहार में विधायक और मंत्री के रूप में उनका कार्य बहुत प्रभावी रहा है, साथ ही जनआकांक्षाओं को पूरा करने के लिए उन्होंने पूरे…
— Narendra Modi (@narendramodi) December 14, 2025
डिफेंस मिनिस्टर ने क्या कहा?
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी नितिन नबीन की नियुक्ति को बिहार के लिए गौरव का विषय बताया. उन्होंने कहा कि बिहार की धरती से आने वाले इस युवा और ऊर्जावान नेता को भाजपा का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जाना बेहद महत्वपूर्ण है. राजनाथ सिंह के अनुसार, नितिन नबीन एक कर्मठ कार्यकर्ता हैं और उनमें दूरदर्शिता तथा कल्पनाशील नेतृत्व क्षमता है. उन्होंने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नितिन नबीन पार्टी को सफलता की नई ऊंचाइयों तक ले जाने में अहम भूमिका निभाएंगे.
बिहार की धरती से आने वाले युवा और ऊर्जावान नेता श्री @NitinNabin को @BJP4India के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई। वे एक कर्मठ कार्यकर्ता और कल्पना क्षमता के धनी व्यक्ति हैं।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) December 14, 2025
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के प्रेरक नेतृत्व में वे भाजपा को सफलता की नई…
गृह मंत्री अमित शाह ने क्या कहा?
गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संदेश में नितिन नबीन के लंबे संगठनात्मक सफर को रेखांकित किया. अमित शाह ने कहा कि भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव से लेकर बिहार में युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी तक, नितिन नबीन ने संगठन के हर दायित्व को पूरी निष्ठा और सफलता के साथ निभाया है. उन्होंने यह भी बताया कि बिहार में कई बार विधायक और प्रदेश सरकार में मंत्री के रूप में नितिन नबीन के पास जनता के बीच काम करने का व्यापक अनुभव है. अमित शाह के मुताबिक, उनका राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनना उन सभी युवा कार्यकर्ताओं का सम्मान है, जो दिन-रात पार्टी के लिए मेहनत करते हैं.
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी एवं भाजपा संसदीय बोर्ड के वरिष्ठ नेताओं द्वारा श्री नितिन नबीन जी को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर उन्हें हार्दिक बधाई देता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) December 14, 2025
भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव हो, या बिहार…
बिहार में दिखा उत्साही माहौल
बिहार की राजनीति में भी इस नियुक्ति को लेकर उत्साह का माहौल है. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने प्रधानमंत्री मोदी और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि नितिन नबीन के नेतृत्व में भाजपा देशभर में और मजबूत होगी. वहीं, बिहार भाजपा अध्यक्ष और राज्य सरकार में मंत्री दिलीप जायसवाल ने इसे पार्टी के लिए ऐतिहासिक दिन बताया. उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब बिहार से आने वाले किसी नेता को भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जैसी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है.
#WATCH | Patna, Bihar | On Bihar Minister Nitin Nabin appointed as the National Working President of the BJP, Bihar Deputy Chief Minister Samrat Choudhary says, "I thank PM Modi and the top leadership of the party for appointing Nitin Nabin as the National Working President of… pic.twitter.com/Id9snihjw4
— ANI (@ANI) December 14, 2025
#WATCH | Patna, Bihar | On Bihar Minister Nitin Nabin appointed as the National Working President of the BJP, Bihar BJP President and Bihar government minister Dilip Jaiswal says, "Today is a very historic day for the BJP that a leader from Bihar has been appointed as the… pic.twitter.com/KgY7UwkkoU
— ANI (@ANI) December 14, 2025
कौन हैं नितिन नबीन?
45 वर्षीय नितिन नबीन बिहार की राजनीति का जाना-पहचाना चेहरा हैं. वे कयस्थ समुदाय से आते हैं और वरिष्ठ भाजपा नेता नवीन किशोर सिन्हा के पुत्र हैं. नितिन नबीन बैंकिपुर विधानसभा सीट से चार बार विधायक रह चुके हैं और राज्य सरकार में मंत्री के रूप में भी उनकी पहचान एक सक्रिय और कामकाजी नेता की रही है. संगठन और सरकार दोनों स्तरों पर उनका अनुभव पार्टी के लिए अहम माना जा रहा है.
भाजपा के भीतर यह नियुक्ति युवा नेतृत्व को आगे बढ़ाने और संगठन को जमीनी स्तर पर और मजबूत करने की रणनीति के रूप में देखी जा रही है. शीर्ष नेतृत्व के बधाई संदेश साफ संकेत देते हैं कि पार्टी को नितिन नबीन से बड़ी उम्मीदें हैं. अब सभी की नजर इस बात पर है कि वे राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में संगठन को किस दिशा में ले जाते हैं और भाजपा की राजनीतिक मजबूती में किस तरह योगदान देते हैं.
ये भी पढ़ें- Putin India Visit: 'समय की कसौटी पर खरी उतरी दोस्ती', राजनाथ सिंह के साथ बैठक में बोले रूसी रक्षा मंत्री
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us