/newsnation/media/media_files/2025/12/04/rajnath-singh-meets-andrei-belousov-2025-12-04-19-54-54.jpg)
Rajnath Singh meets Andrei Belousov Photograph: (ANI)
Putin India Visit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज से शुरू हो रही दो दिवसीय भारत यात्रा पर आ चुके हैं. इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 23वें वार्षिक भारत-रूस शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. पुतिन के दौरे से ठीक पहले रूसी रक्षा मंत्री आंद्रेई बेलौसोव ने दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. दोनों देशों के बीच हुई 22वीं सैन्य और सैन्य-तकनीकी सहयोग आयोग की बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई.
बैठक में हुई ये चर्चा
बैठक में बेलौसोव ने भारत-रूस संबंधों को 'समय की कसौटी पर खरी उतरी दोस्ती' बताया. उन्होंने कहा कि भारत और रूस दशकों से भरोसे, सम्मान और मजबूत परंपराओं पर आधारित संबंधों से जुड़े हैं. उनके अनुसार यह रिश्ता केवल साझेदारी नहीं, बल्कि ऐसा संबंध है जिसने चुनौतीपूर्ण समय में भी मजबूती दिखाई है. बेलौसोव ने भारत पहुंचने पर मिले गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि उन्हें शुरुआत से ही भारतीय मेहमाननवाजी का अहसास हुआ.
#WATCH | Delhi: At the 22nd India-Russia Inter-Governmental Commission on Military & Military Technical Cooperation ministerial meeting, Russian Defence Minister Andrei Belousov says, "Namaste, I am glad to meet you once again on Indian soil. As you just said, our countries are… https://t.co/zzT2O1PEiLpic.twitter.com/sjEzvbClqj
— ANI (@ANI) December 4, 2025
क्या बोले रूसी रक्षा मंत्री
रूसी रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत और रूस की साझेदारी दक्षिण एशिया में स्थिरता बनाए रखने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने स्पष्ट किया कि दोनों देशों के बीच सहयोग सिर्फ रक्षा तक सीमित नहीं, बल्कि वैश्विक संतुलन और सुरक्षा के लिए भी अहम भूमिका निभाता है. उन्होंने भारतीय नौसेना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि सेना, वायु सेना और नौसेना के आधुनिकीकरण में रूस आगे भी भारत का सहयोग करता रहेगा.
#WATCH | Delhi: At the 22nd India-Russia Inter-Governmental Commission on Military & Military Technical Cooperation ministerial meeting, Defence Minister Rajnath Singh says, "I thank you very much for coming all the way to India to discuss and promote bilateral defence… https://t.co/oDpyh1ywxZpic.twitter.com/6uWiKUW13o
— ANI (@ANI) December 4, 2025
सैन्य-तकनीकी सहयोग पर भी हुई चर्चा
बैठक में सैन्य-तकनीकी सहयोग आयोग की भूमिका पर भी चर्चा हुई. यह आयोग दोनों देशों के बीच रक्षा तकनीक के ट्रांसफर, संयुक्त उत्पादन, स्पेयर पार्ट्स की आपूर्ति और भविष्य की योजनाओं पर फैसले करता है. बेलौसोव ने कहा कि आयोग के पिछले कामों की समीक्षा की जा रही है और आगे के लक्ष्यों को तय किया जा रहा है, ताकि आपसी रक्षा सहयोग नई ऊंचाइयों पर पहुंच सके.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी भारत-रूस रिश्तों को रणनीतिक साझेदारी बताते हुए कहा कि बदलते भू-राजनीतिक माहौल के बावजूद रूस भारत का भरोसेमंद साझेदार बना हुआ है. उन्होंने उम्मीद जताई कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन की मुलाकात से दोनों देशों की 'विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त' साझेदारी और अधिक मजबूत होगी. उन्होंने मॉस्को में हाल ही में हुई व्यापार और आर्थिक सहयोग बैठक का भी स्वागत किया.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us