/newsnation/media/media_files/hwJpABbcYkyuO677uyeS.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का स्वागत किया है. पीएम मोदी ने पालम एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी की. दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से एक दूसरे को गले लगाया और फिर हाथ मिलाकर स्वागत किया. हालांकि ये पहले बार नहीं है कि पीएम मोदी ने किसी विदेशी मेहमान के लिए प्रोटोकॉल तोड़ा हो. इससे पहले 10 बार पीएम मोदी प्रोटोकॉल तोड़ चुके हैं. आइये जानते हैं उन्हीं घटनाओं के बारे में…
अमेरिका, बराक ओबामा
जनवरी 2015 को अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा का स्वागत करने पीएम मोदी एयरपोर्ट पहुंचे थे. ये पहला मौका था, जब पीएम मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़ा था.
यूएई, शेख मोहम्मद
आबूधाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान फरवरी 2016 को तीन दिन के दौरे पर भारत आए थे. उनके स्वागत के लिए पीएम मोदी खुद एयरपोर्ट पर थे. इसके बाद जनवरी 2017 में गणतंत्र दिवस समारोह के लिए दिल्ली आए क्राउन प्रिंस के स्वागत के लिए पीएम मोदी ने फिर से प्रोटोकॉल तोड़ा था और उनकी अगवानी के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे.
बांग्लादेश, शेख हसीना
बांग्लादेश की तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना अप्रैल 2017 में भारत आईं थीं. उनके स्वागत के लिए भी पीएम मोदी एयरपोर्ट गए थे.
जापान, शिंजो आबे
सितंबर 2017 में पीएम मोदी ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर जापान के तत्कालीन प्रधानमंत्री शिंजो आबे का स्वागत किया था. दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक गांधीनगर में हुई थी. दोनों नेताओं ने इस दौरान बुलेट ट्रेन पर चर्चा की थी.
जॉर्डन, किंग अब्दुल्ला
फरवरी 2018 में मोदी वेस्ट बैंक की यात्रा पर थे. पीएम मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री थे, जो फलस्तीन गए थे. इस यात्रा को ऐतिहासिक कहा. इस सफल यात्रा के पीछे जॉर्डन किंग अब्दुल्ला का हाथ थे. इसी वजह से फरवरी 2018 के अंत में दिल्ली आए जॉर्डन किंग के स्वागत के लिए पीएम मोदी खुद हवाईअड्डे पहुंचे थे.
इस्राइल, बेंजामिन नेतन्याहू
जनवरी 2018 को इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अपनी पत्नी सारा के साथ नई दिल्ली आए थे. पीएम मोदी उनके स्वागत के लिए दिल्ली एयरपोर्ट गए थे.
इमैनुअल मैक्रां, फ्रांस
मार्च 2018 में फ्रांस के नए राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रां अपनी पत्नी ब्रीगिट के साथ चार दिन के लिए भारत आए थे. प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी भी अगवानी की थी.
MBS, सऊदी अरब
पुलवामा हमले के बाद फरवरी 2019 में भारत आए सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान भारत दौरे पर आए थे. पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया था.
अमेरिका, नमस्ते ट्रंप, मोटेरा स्टेडियम
फरवरी 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत के लिए भी एयरपोर्ट गए थे. खास बात है कि ट्रंप अहमदाबाद आए थे और पीएम मोदी ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर ही उनका स्वागत किया था.
कतर के अमीर
कतर के अमीर 17 फरवरी 2025 को भारत दौरे पर आए थे. इस दौरान, दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया था.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us