Majhi Ladki Bahin Yojana: 31 दिसंबर से पहले जरूर कर लें ई-केवाईसी जुड़ा ये काम

Majhi Ladki Bahin Yojana: महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए केंद्र के साथ राज्य सरकारें भी कई योजनाएं चला रही हैं. इन्हीं में से एक योजना है लाडकी बहन योजना. जिसे महाराष्ट्र सरकार चलाती है. इसे लेकर एक बड़ा अपडेट आया है.

author-image
Suhel Khan
New Update

Majhi Ladki Bahin Yojana: महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए केंद्र के साथ राज्य सरकारें भी कई योजनाएं चला रही हैं. इन्हीं में से एक योजना है लाडकी बहन योजना. जिसे महाराष्ट्र सरकार चलाती है. इसे लेकर एक बड़ा अपडेट आया है.

Majhi Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र सरकार की मुख्यमंत्री मांझी लाडकी बहन योजना राज्य की लाखों महिलाओं के लिए आर्थिक मजबूती का अहम जरिया बन गई है. लेकिन इस योजना के तहत जरूरी ईकेवाईसी प्रक्रिया के दौरान हुई तकनीकी और दस्तावेजी गलतियों के कारण कई पात्र महिलाओं के योजना से बाहर हो जाने की आशंका सामने आई है. जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने एक बड़ा और राहत भरा फैसला लिया है. दरअसल, सरकार ने ईकेवाईसी में सुधार के लिए सभी लाभार्थियों को एक बार फिर से आखिरी मौका दिया है.

Advertisment

31 दिसंबर तक करा सकती हैं ईकेवाईसी

जिसके तहत 31 दिसंबर 2025 की अंतिम तारीख तय की गई है. इस फैसले की जानकारी राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री और श्रीवर्धन की विधायक अदिति तटकरी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से दी. उन्होंने अपने पोस्ट में साफ कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है. इसलिए किसी भी पात्र महिला को केवल तकनीकी कारणों या दस्तावेजों में मामूली गलती के चलते योजना से वंचित नहीं किया जाना चाहिए.

क्यों बढ़ाई गई लाडकी बहन योजना के ईकेवाईसी की अंतिम तिथि?

उन्होंने कहा कि लाडकी बहन योजना के अधिकतर लाभार्थी ग्रामीण और दूरदराज के इलाके से आते हैं. जहां डिजिटल प्रक्रियाओं की सीमित जानकारी के कारण ईकेवाईसी के दौरान गलती होना सामान्य बात है और इसी वजह से विभाग को बड़ी संख्या में ऐसे आवेदन और शिकायतें मिली थी जिनमें सुधार का अवसर देने की मांग की गई थी. ईकेवाईसी सुधार का आखिरी मौका. इन सभी मांगों और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने अंतिम अवसर देने का फैसला किया है. सरकार ने यह भी स्पष्ट किया कि जिन महिलाओं के पति या पिता का निधन हो चुका है उनके लिए पोर्टल पर विशेष सुविधा उपलब्ध कराई गई है ताकि वह बिना किसी परेशानी के ईकेवाईसी प्रोसेस पूरा कर सकें.

ये भी पढ़ें: Mazi Ladki Bahin Yojana: लाडकी बहन योजना को लेकर खुशखबरी, लाभार्थियों को सरकार ने दे दी बड़ी छूट

Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana
Advertisment