/newsnation/media/media_files/2025/11/18/mazi-ladki-bahin-yojana-2025-11-18-22-17-28.jpg)
Mazi Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र सरकार ने सबसे ज्यादा चर्चित लाडली बहन योजना को लेकर बड़ा कदम उठाया है. दरअसल इस योजना से जुड़े लाभार्थियों के लिए एक अच्छी खबर आई है. ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना’ की ई-केवाईसी की अंतिम तारीख को बढ़ा दिया गया है. यानी अब जो लोग अपना ईकेवाईसी नहीं करवा पाए थे या फिलहाल जिनके पास वक्त की कमी थी उनको बड़ी राहत मिल गई है. आइए जानते हैं कि सरकार की ओर से कब तक का वक्त बढ़ाया गया है.
सरकार 31 दिसंबर 2025 तक बढ़ाया वक्त
महाराष्ट्र सरकार ने लाड़की बहनी योजना की ईकेवाईसी तिथि बढ़ाकर 31 दिसंबर 2025 कर दी है. पहले यह डेडलाइन 18 नवंबर 2025 तय की गई थी, लेकिन तकनीकी दिक्कतों के चलते राज्य की 1.10 करोड़ से अधिक महिलाएं समय पर अपना ई-केवाईसी पूरा नहीं कर पाई थीं. ऐसे में सरकार ने सभी पात्र लाभार्थियों को और समय देते हुए आखिरी तिथि में बड़ा फेरबदल किया है। अब महिलाएँ पूरे साल के अंत तक आराम से यह प्रक्रिया पूरी कर सकेंगी.
डेडलाइन बढ़ाने का कारण
राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिती तटकरे ने एक्स पर साझा किया कि हाल ही में महाराष्ट्र को प्राकृतिक आपदाओं और अन्य समस्याओं से जूझना पड़ा, जिसके चलते कई महिलाएं ई-केवाईसी नहीं करा सकीं. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार के नेतृत्व में सरकार ने डेडलाइन बढ़ाने का निर्णय लिया। यह कदम उन सभी पात्र महिलाओं के हित में है, जो समय पर प्रक्रिया पूरी करने में असमर्थ थीं.
योजना में अहम बदलाव
सरकार ने इस योजना से जुड़े नियमों में भी जरूरी बदलाव किए हैं. जिन महिलाओं के पति या पिता का निधन हो चुका है, या जिनका तलाक हो चुका है उन्हें अपना ई-केवाईसी स्वयं करना आवश्यक होगा. ऐसे लाभार्थियों को मृत्यु प्रमाणपत्र, तलाक प्रमाणपत्र या न्यायालय के आदेश की सत्यापित प्रति जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी के कार्यालय में जमा करनी होगी. सरकार का मानना है कि इस व्यवस्था से लाभ वितरण में पारदर्शिता और स्थिरता बनी रहेगी.
ई-केवाईसी कैसे करें?
- योजना की आधिकारिक वेबसाइट ladakibahin.maharashtra.gov.in पर जाएं
- होमपेज पर ‘ई-केवाईसी’ बैनर पर क्लिक करें
- खुलने वाले फॉर्म में आधार नंबर और कैप्चा दर्ज करें। ओटीपी के लिए सहमति देकर ‘ओटीपी भेजें’ पर क्लिक करें
- आधार लिंक मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज कर सबमिट करें
- सिस्टम बताएगा कि आपका ई-केवाईसी पहले हो चुका है या नहीं
- अगर पहले नहीं हुआ है, तो सिस्टम यह चेक करेगा कि आपका आधार नंबर पात्र सूची में शामिल है या नहीं
- पात्र होने पर आप अगले चरण में आगे बढ़कर ई-केवाईसी पूरा कर सकेंगे
किन दस्तावेजों की जरूरत
योजना का लाभ पाने के लिए आधार कार्ड, पहचान पत्र, बैंक अकाउंट विवरण, जाति एवं निवास प्रमाणपत्र, उम्र का प्रमाण, राशन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, आय प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाणपत्र और वोटर आईडी अनिवार्य हैं.
कौन नहीं ले सकता योजना का लाभ?
यह योजना उन परिवारों पर लागू नहीं होती जिनकी वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से अधिक है, या जो आयकर रिटर्न भरते हैं. इसके अलावा राज्य या केंद्र सरकार में कार्यरत कर्मचारियों के परिवार, तथा ट्रैक्टर को छोड़कर चार पहिया वाहन रखने वाले परिवार भी इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us