Maharashtra Politics: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर शरद पवार ने किया ये दावा, जानें क्या कुछ कहा

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वोटों की चोरी को लेकर राहुल गांधी के दावों का हंगाम अभी थमा भी नहीं है कि इस बीच शरद पवार ने एक बड़ा दावा किया है. आइए जानते हैं पवार ने क्या कुछ कहा है?

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वोटों की चोरी को लेकर राहुल गांधी के दावों का हंगाम अभी थमा भी नहीं है कि इस बीच शरद पवार ने एक बड़ा दावा किया है. आइए जानते हैं पवार ने क्या कुछ कहा है?

author-image
Suhel Khan
New Update

Maharashtra Politics: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बीते गुरुवार को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वोटो की चोरी का आरोप लगाया. राहुल गांधी के इन आरोपों के बाद हड़कंप मच गया. इस बीच शरद पवान ने भी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर ऐसे कुछ कह दिया की राजनीति जगत में कोहराम मच गया. दरअसल, एनसीपी (एसपी) नेता शरद पवार ने दावा किया है कि चुनाव से पहले दो लोगों ने गारंटी दी थी.

Advertisment

शरद पवार ने क्या किया दावा?

दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर एनसीपी एसपी के प्रमुख शरद पवार ने बड़ा दावा किया है. महाराष्ट्र चुनाव को लेकर उनका दावा है कि विधानसभा चुनाव से पहले उनसे दो लोग मिलने आए थे और उन दोनों लोगों ने महाविकास आघाड़ी को 288 में से 160 सीटें जिताने की गारंटी दी थी. उन्होंने कहा कि, "मुझे याद है महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले दो मुझसे मिलने आए थे उन दोनों लोगों के नाम पते मेरे पास नहीं हैं. उन लोगों ने मुझसे कहा कि महाराष्ट्र में 288 सीटें हैं, हम आपको 160 सीटें  दिला सकते हैं. उन्होंने कहा कि- हम आपको गारंटी देते हैं. मैंने उनको गंभीरता से नहीं लिया. लेकिन जिस तरह से नतीजे आए उसे देखकर मुझे आश्चर्य हुआ."

पवार के दावे पर क्या बोली उद्धव गुट वाली शिवसेना

बता दें कि अब जबकि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव हुए करीब 9 महीने का समय बीत चुका है. ऐसे में इतने दिनों बाद यह मुद्दा उठाने के लिए सत्ता पक्ष ने शरद पवार को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है. शरद पवार के बयान पर शिवसेना नेता ने कहा कि, ये पवार साहब का इतिहास है. कभी क्या बोलेंगे, अभी क्या बोलेंगे? उस पे भरोसा नहीं रख सकते. मुझे उनको यही कहना है. अगर आपको दो लोग मिले तो आप राहुल गांधी के पास उनको क्यों लेके गए?

नवंबर 2024 में हुए थे महाराष्ट्र में चुनाव

बता दें कि महाराष्ट्र में नवंबर 2024 में विधानसभा के चुनाव हुए थे और एनडीए गठबंधन को बहुमत हासिल हुआ था और महा विकास आघाड़ी को शिकस्त मिली थी. ऐसे में अब शरद पवार के इस दावे पर महाराष्ट्र की सियासत में उबाल आने लगा है.

ये भी पढ़ें: PM Modi Karnataka Visit: पीएम मोदी का कर्नाटक दौरा आज, बेंगलुरु में कई वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी

ये भी पढ़ें: क्या ट्रंप के टैरिफ का भारत पर नहीं होगा कोई असर? अगले 6 महीनों में और ज्यादा बढ़ेगा निर्यात

Sharad pawar Maharashtra Politics rahul gandhi Maharashtra News in hindi Maharashtra Assembly Election sharad pawar ncp
      
Advertisment