New Update
/newsnation/media/media_files/2025/08/09/trump-tariff-2025-08-09-23-32-15.jpg)
Trump tariff Photograph: (AI)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि व्यापार में वैश्विक परिदृश्य बदलता रहता है. कई नए देश इस परिदृष्य में प्रवेश लेते हैं तो कई पुराने बाहर होते हैं. यह भारत का समय है.
Trump tariff Photograph: (AI)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत का शुल्क लगा दिया है. इसमें 25 प्रतिशत आयात पर टैरिफ और रूस से तेल खरीदने पर 25 प्रतिशत की पेनाल्टी है. भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ 7 अगस्त से लागू हो गया है, जबकि 25 प्रतिशत जुर्माना 27 अगस्त से लागू माना जाएगा. ऐसे में भारत की तरफ से निर्यात होने वाली वस्तु 50 प्रतिशत टैरिफ के बाद अमेरिका में महंगी हो जाएंगी, जिससे भारतीय निर्यात में गिरावट आने की संभावना है. ऐसे में हर कोई भारतीय निर्यात और अर्थव्यवस्था पर ट्रंप के टैरिफ के असर का अपने-अपने हिसाब से आकलन कर रहा है. लेकिन इस बीच भारत सरकार ने साफ कर दिया है कि अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ के बावजूद चालू वित्त वर्ष में और अधिक निर्यात करेंगे.
यह खबर भी पढ़ें- अमेरिका के लिए घाटे का सौदा साबित हो सकता है 'टैरिफ प्लान', अर्थव्यव्स्था को चुकानी होगी भारी कीमत!
केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि व्यापार में वैश्विक परिदृश्य बदलता रहता है. कई नए देश इस परिदृष्य में प्रवेश लेते हैं तो कई पुराने बाहर होते हैं. यह भारत का समय है. अमेरिका द्वारा लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ पर पीयूष गोयल ने कहा कि हम आपदा में अवसर तलाशने वाले लोग हैं. उन्होंने कहा कि तमाम चुनौतियों के बावजूद भारत चालू वित्त वर्ष 2025026 में पिछले वित्त वर्ष 2024-25 के मुकाबले ज्यादा निर्यात करेगा.
यह खबर भी पढ़ें- टैरिफ को लेकर ट्रंप की धमकी पर विदेश मंत्रालय का पलटवार, भारत अपनी आर्थिक सुरक्षा के लिए हर कदम उठाए