महाराष्ट्र में तेंदुए की दहशत में जनता और MLA, वन विभाग के खिलाफ कर रहे प्रदर्शन

आबादी वाले इलाकों में आदमखोर तेंदुओं की बढ़ती गतिविधियों से लोगों में दहशत का माहौल है. महाराष्ट्र के कई जिलों में तेंदुए के हमले लगातार सामने आ रहे हैं, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है.

author-image
Ravi Prashant
New Update

आबादी वाले इलाकों में आदमखोर तेंदुओं की बढ़ती गतिविधियों से लोगों में दहशत का माहौल है. महाराष्ट्र के कई जिलों में तेंदुए के हमले लगातार सामने आ रहे हैं, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है.

आबादी वाले इलाकों में आदमखोर तेंदुओं की बढ़ती गतिविधियों से लोगों में दहशत का माहौल है. महाराष्ट्र के कई जिलों में तेंदुए के हमले लगातार सामने आ रहे हैं, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. अहिल्या नगर में हालात इतने गंभीर हो गए हैं कि गुस्साए ग्रामीण सड़कों पर उतर आए और वन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. लोगों का आरोप है कि लगातार हमलों के बावजूद तेंदुए को पकड़ने में नाकामी मिल रही है.

Advertisment

हाल ही में एक छह साल के बच्चे को तेंदुए ने मां-बाप के सामने उठा लिया, जिससे इलाके में डर और गुस्सा दोनों बढ़ गए हैं. वन विभाग ने 200 से ज्यादा पिंजरे लगाए हैं और सर्च ऑपरेशन चला रहा है, लेकिन अब तक कोई ठोस सफलता नहीं मिली.

चंद्रपुर, नागपुर और अन्य इलाकों में भी तेंदुए के घरों में घुसने और सीसीटीवी में कैद होने के मामले सामने आए हैं. विपक्ष ने सरकार से इसे आपदा घोषित करने और सख्त कदम उठाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- यूपी के बहराइच में आदमखोर भेड़िए का आतंक, घर में सो रही मासूम बच्ची को बनाया निवाला

Advertisment