Bahraich Wolf Attack: उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक बार फिर से भेड़िए का आतंक फैलने लगा है. इस बीच वन विभाग ने एक भेड़िए को मार गिराया. इसी भेड़िए ने एक मासूम बच्ची को अपना निवाला बनाया था.
Bahraich Wolf Attack: उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक बार फिर से भेड़ियों का आतंक शुरू हो गया है. जहां घर में सो रही एक मासूम बच्ची को भेड़िया उठा ले गया. जिससे इलाके में दहशत फैल गई. इसके बाद वन विभाग की टीम ने सर्च अभियान चलाकर उस भेड़िए को मौत के घाट उतार दिया. हालांकि वन विभाग ने अभी भी लोगों को सतर्क रहने और बच्चों को घरों में रखने की अपील की है. बता दें कि बहराइच में पिछले साल भी भेड़ियों ने कई लोगों को अपना निवाला बनाया था. इस बार भी भेड़ियों ने लोगों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है.
वन विभाग की टीम ने एक भेड़िए को उतारा मौत के घाट
दरअसल, बहराइट के जरवा गांव में सुबह के समय भेड़िया एक साल की बच्ची को उठाकर ले गया. जिससे पूरे गांव में दहशत फैल गई. खबर मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. उसके बाद टीम ने इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. जिसमें वन विभाग के कर्मचारियों ने भेड़िए को मार गिराया. लेकिन बच्चे के शरीर के कुछ अवशेष ही मिले.
ड्रोन से की गई भेड़िए की तलाश
इस दौरान बहराइच के डीएफओ राम सिंह ने बताया कि, 'आज जरवा गांव में जब घटना हुई, रात में कोहरा होने की वजह से भेड़िए की तलाश नहीं की जा सकी, उसके बाद सुबह के समय भेड़िए की तलाश शुरू हुई. इस दौरान भेड़िए के पैरों के निशान देखे गए. जो नदी की ओर जा रहे थे. उसके बाद ड्रोन से भेड़िए की तलाश शुरू हुई. उसके बाद भेड़िए को मार गिराया.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us