UP News: बहराइच में भेड़िए का आतंक जारी, मां की गोद से 4 महीने के बच्चे को उठा ले गया, दूसरे गांव में मिले शरीर के अंग

UP News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़िए का आतंक बढ़ता जा रहा है. कैसरगंज क्षेत्र में मां की गोद से 4 महीने के बच्चे को भेड़िया उठा ले गया. अब तक 12 मौतें और 41 से अधिक घायल हो चुके हैं.

UP News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़िए का आतंक बढ़ता जा रहा है. कैसरगंज क्षेत्र में मां की गोद से 4 महीने के बच्चे को भेड़िया उठा ले गया. अब तक 12 मौतें और 41 से अधिक घायल हो चुके हैं.

author-image
Deepak Kumar
New Update
wolf-attack-in-bahraich

UP News:उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कैसरगंज क्षेत्र में भेड़िए का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. रविवार (7 दिसंबर) को गोडहिया नंबर-3, मल्लाहनपुरवा गांव में एक दर्दनाक घटना हुई, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया. गांव के रहने वाले संतोष के घर में घुसकर भेड़िया उनके चार महीने के बेटे सुभाष को उठा ले गया. घटना तब हुई जब बच्चा अपनी मां की गोद में सो रहा था.

परिवार के मुताबिक, रात करीब 12 बजे अचानक भेड़िया घर में दाखिल हुआ और बच्चे को जबड़े में दबाकर खेतों की तरफ भाग गया. मां किरन चीखती-चिल्लाती उसके पीछे दौड़ी, लेकिन भेड़िया अंधेरे में ओझल हो गया. आवाज सुनकर गांव के लोग इकट्ठा हुए और लाठी-डंडे लेकर पूरी रात तलाश करते रहे. देर रात दूसरे गांव बाबुरी में मासूम के शरीर के कुछ हिस्से मिले. इससे पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.

Advertisment

घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम ड्रोन और हथियारों के साथ इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है. डीएफओ डॉ. राम सिंह यादव ने बताया कि भेड़िए को या तो पकड़ लिया जाएगा या उसे गोली मारने की कार्रवाई की जाएगी.

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

यह घटना पहली नहीं है. 28 नवंबर को भी इसी गांव से एक बच्चा भेड़िया उठा ले गया था, जो इलाज के दौरान नहीं बच पाया. इसके अलावा दो और बच्चों पर हमला हो चुका है, हालांकि उनकी जान बच गई थी. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों में गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है और लोग रात भर जागकर पहरा देने को मजबूर हैं.

भेड़िए ने अब तक 12 लोगों का किया शिकार

जानकारी के अनुसार, 9 सितंबर से अब तक भेड़िये के हमलों में 12 लोगों की मौत हो चुकी है और 41 से ज्यादा बच्चे घायल हो चुके हैं. स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग की कार्रवाई काफी धीमी है.

लगातार हो रहे हमलों के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं और उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि भेड़िया अगर न पकड़ा जाए तो उसे मार गिराया जाए. पिछले महीनों में टीम ने 4 भेड़ियों को मार गिराया था, लेकिन अभी भी आतंक जारी है.

यह भी पढ़ें- UP News: बहराइच में आदमखोर भेड़िए ने 5 साल के मासूम को मौत के घाट उतारा, अबतक 7 बच्चों की जा चुकी है जान

UP News Bahraich Wolf attack
Advertisment