Magh Mela Prayagraj: संगम नगरी प्रयागराज में एक बार फिर से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने वाली है. दरअसल, प्रयागराज में अगले महीने यानी जनवरी 2026 से माघ मेले का आयोजन शुरू होने वाला है. 3 जनवरी से शुरू होने वाला माघ मेला 15 फरवरी तक चलेगा. इस बार के माघ मेले में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. क्योंकि इस बार का माघ मेला बेहद खास होने वाला है. क्योंकि इस बार का माघ मेला ऐसे शुभ मुहूर्त लगने वाला है जिसमें महाकुंभ में संगम तट पर डुबकी नहीं लगा पाए श्रद्धालु भी शामिल हो सकेंगे. यही वजह कि योगी सरकार इस बार के माघ मेले को मिनी कुंभ के रूप में आयोजित करने जा रही है.
144 साल बाद हुए महाकुंभ के बाद लग रहा माघ मेला
प्रयागराज में गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर हर साल माघ महीने में 'माघ मेले' का आयोजन किया जाता है. जबकि हर 6 साल बाद कुंभ और 12 साल पर महाकुंभ का आयोजन होता है. लेकिन इस बार माघ मेले में ऐसा अद्भुत सहयोग बना है जो लोग महाकुंभ में नहीं जा सके इस माघ मेले में आकर पुण्य के भागी बन सकते हैं. अगर आप 2025 के कुंभ मेले में प्रयागराज नहीं आ पाए तो निराश होने की जरूरत नहीं है. आपको एक और मौका मिलने जा रहा है. दरअसल, 2026 के माघ मेले में ग्रहों का कुछ ऐसा संयोग बन रहा है कि ठीक वैसा ही पुण्य फल जैसा हमें 144 साल बाद लगने वाले कुंभ मेले में मिला था. देखें ये रिपोर्ट..
ये भी पढ़ें: Gyanvapi Controversy: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वजूखाना सर्वे पर सुनवाई 16 जनवरी तक टाली