Magh Mela 2026: प्रयागराज के संगम तट पर आयोजित माघ मेला हर साल साधु-संतों और श्रद्धालुओं के लिए आस्था का महासंगम होता है. लेकिन इस बार इस धार्मिक आयोजन में एक ऐसा चेहरा सामने आया है जिसने अपनी भव्यता और अनोखे संकल्प से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. भारी मात्रा में सोना चांदी धारण किए हुए गूगल गोल्डन बाबा माघ मेले के सबसे अलग और चर्चित आकर्षण बनकर सामने आए है.
कौन हैं गूगल गोल्डन बाबा?
गूगल गोल्डन बाबा का असली नाम मनोज आनंद महाराज उर्फ मनोज सेंगर है. वे उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले हैं. बाबा का दावा है कि वे सिर से पांव तक करीब 5 करोड़ रुपये के सोना-चांदी के आभूषण पहनते हैं. गूगल गोल्डन बाबा गले में मोटी सोने की चेन, हाथों में भारी कड़े और ब्रेसलेट, उंगलियों में देवी-देवताओं की आकृतियों वाली अंगूठियां, कानों में झुमके और करीब 250 ग्राम वजनी सोने के शंख की अगूंठी पहनते हैं. इतना ही नहीं उनकी रुद्राक्ष की मालाओं में भी सोने की जड़ाई की हुई है.
यह भी पढ़ें: Magh Mela 2026: देखिए माघ मेले में Mauni Baba ने 5 करोड़ रुद्राक्ष से बनाया 11 फीट ऊंचा शिवलिंग