Magh Mela 2026: देखिए माघ मेले में Mauni Baba ने 5 करोड़ रुद्राक्ष से बनाया 11 फीट ऊंचा शिवलिंग

Magh Mela 2026: इस कठिन परिक्रमा में साधक हर कदम पर जमीन पर लेटकर चक्र की भांति घूमते हुए आगे बढ़ता है. मोहनी महाराज इसे संसार की सबसे कठिन परिक्रमा मानते हैं.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update

Magh Mela 2026: इस कठिन परिक्रमा में साधक हर कदम पर जमीन पर लेटकर चक्र की भांति घूमते हुए आगे बढ़ता है. मोहनी महाराज इसे संसार की सबसे कठिन परिक्रमा मानते हैं.

Magh Mela 2026: प्रयागराज के माघ मेले में शिव योगी मोहनी महाराज अपनी अनोखी साधना को लेकर चर्चा में हैं. वे चक्रवर्ती दंडवत परिक्रमा करते हुए अपने शिविर से संगम तट तक पहुंचते हैं. इस कठिन परिक्रमा में साधक हर कदम पर जमीन पर लेटकर चक्र की भांति घूमते हुए आगे बढ़ता है. मोहनी महाराज इसे संसार की सबसे कठिन परिक्रमा मानते हैं.

Advertisment

महाराज ने बताया कि यह उनकी 1644वीं परिक्रमा है, जिसका संकल्प काशी और मथुरा में मंदिर निर्माण से जुड़ा है. वे मां गंगा और त्रिवेणी से प्रार्थना करने संगम जा रहे हैं कि जैसे अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ, वैसे ही काशी–मथुरा का सपना भी साकार हो. मोहनी महाराज इससे पहले राम मंदिर, धारा 370 और गौ-संरक्षण जैसे संकल्पों के लिए परिक्रमा कर चुके हैं, जिनके परिणाम वे सफल मानते हैं. उन्हें विश्वास है कि यह साधना भी पूर्ण फल देगी.

यह भी पढ़ें: Magh Mela 2026: स्कूटी वाले हनुमान भक्त से ‘फटीचर बाबा राम’ तक, देखिए माघ मेले के अनोखे साधु

Prayagraj UP Magh Mela 2026
Advertisment