Lakh Take Ki Baat: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने चेतावनी दी है कि रूस नए साल में बड़े हमले की तैयारी कर रहा है. वहीं यूक्रेन भी अपनी हवाई और मिसाइल क्षमता बढ़ा रहा है.
Lakh Take Ki Baat: रूस और यूक्रेन के बीच जंग लगातार और भयानक होती जा रही है. रूस ने ओडसा, जापोरिजिया समेत कई शहरों पर ड्रोन से ताबड़तोड़ हमले किए हैं. जापोरिजिया और आसपास के इलाकों में भारी नुकसान हुआ है, जिससे बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई है. रूसी राष्ट्रपति व्लादमीर पुतिन का दावा है कि उनकी सेना पूरे फ्रंट लाइन पर रणनीतिक बढ़त बनाए हुए है.
पुतिन ने साफ कहा है कि अगर यूक्रेन के साथ शांति वार्ता विफल होती है तो रूस अपने कब्जे वाले इलाकों का और विस्तार करेगा. इसी बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप युद्ध खत्म कराने की कोशिशों में जुटे हैं. ट्रंप के शांति प्रस्ताव में यूक्रेन को नाटो जैसे सुरक्षा आश्वासन देने की बात है, लेकिन रूस के कब्जे वाले इलाकों पर सहमति नहीं बन पाई है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने चेतावनी दी है कि रूस नए साल में बड़े हमले की तैयारी कर रहा है. वहीं यूक्रेन भी अपनी हवाई और मिसाइल क्षमता बढ़ा रहा है.
यह भी पढ़ें: Lakh Take Ki Baat: घने कोहरे में कैसे करें सेफ ड्राइव? देखिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us