Lakh Take Ki Baat: घने कोहरे में कैसे करें सेफ ड्राइव? देखिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Lakh Take Ki Baat: यूपी रोड सेफ्टी काउंसिल के सदस्य अनुराग कुलश्रेष्ठ ने बताया कि कोहरे में सबसे जरूरी है धीमी रफ्तार और सुरक्षित दूरी. 15 दिसंबर से 15 फरवरी तक एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट घटा दी गई है.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update

Lakh Take Ki Baat: यूपी रोड सेफ्टी काउंसिल के सदस्य अनुराग कुलश्रेष्ठ ने बताया कि कोहरे में सबसे जरूरी है धीमी रफ्तार और सुरक्षित दूरी. 15 दिसंबर से 15 फरवरी तक एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट घटा दी गई है.

Lakh Take Ki Baat: सर्दियों में घना कोहरा सड़क हादसों की सबसे बड़ी वजह बनता जा रहा है. खासतौर पर एक्सप्रेसवे पर कम विजिबिलिटी के कारण छोटे से चूक भी बड़े हादसे में बदल जाती है. न्यूज़ नेशन की टीम ने ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे पर एक्सपर्ट के साथ ड्राइव कर हालात का जायजा लिया. यूपी रोड सेफ्टी काउंसिल के सदस्य अनुराग कुलश्रेष्ठ ने बताया कि कोहरे में सबसे जरूरी है धीमी रफ्तार और सुरक्षित दूरी. 15 दिसंबर से 15 फरवरी तक एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट घटा दी गई है. भारी वाहनों के लिए 50 किमी और हल्के वाहनों के लिए 75 किमी प्रति घंटा से ज्यादा रफ्तार पर जुर्माना लगेगा. फॉग लाइट और लो बीम हेडलाइट का इस्तेमाल करें, हाई बीम से बचें. आगे चल रही गाड़ी से कम से कम 50 मीटर की दूरी रखें. विजिबिलिटी जीरो होने पर इमरजेंसी पार्किंग का इस्तेमाल करें. मंजिल से ज्यादा जरूरी है सुरक्षित पहुंचना.

Advertisment
Fog
Advertisment