Lakh Take Ki Baat: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग अब और खतरनाक होती दिख रही है. बीते कुछ दिनों में रूस ने यूक्रेन पर मिसाइल और ड्रोन हमले तेज कर दिए हैं. यूक्रेन का दावा है कि रूस बड़े पैमाने पर हमले की तैयारी कर रहा है, जिससे देश में डर का माहौल है.
यूक्रेनी अधिकारियों के मुताबिक, हाल ही में रूस ने एक ही रात में 200 से ज्यादा ड्रोन दागे. सुमी, खारकीव, निप्रो और ओडेसा जैसे शहरों को निशाना बनाया गया. यूक्रेन का यह भी कहना है कि 2026 में रूस हर दिन करीब 1000 ड्रोन से हमले कर सकता है.
सबसे बड़ी चिंता परमाणु ऊर्जा संयंत्रों को लेकर है. आरोप है कि रूस यूरोप के सबसे बड़े जापोरिज्जिया परमाणु संयंत्र की ट्रांसमिशन लाइनों को निशाना बना सकता है. हालात को देखते हुए यूक्रेन ने यूरोपीय देशों से एयर डिफेंस सिस्टम की मदद मांगी है. आने वाले दिनों में जंग और भड़कने की आशंका जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: Lakh Take Ki Baat: BMC मेयर की कुर्सी पर क्या 50-50 फॉर्मूले ने बढ़ाई महायुति की टेंशन?