Lakh Take Ki Baat: बीएमसी में मेयर पद को लेकर चुनाव से पहले ही राजनीतिक खींचतान तेज हो गई है. महायुति के भीतर शिवसेना (शिंदे गुट) और बीजेपी के बीच 50-50 फार्मूले की चर्चा चल रही है. शिंदे गुट ने साफ तौर पर ढाई-ढाई साल के कार्यकाल की मांग रखी है और यह भी कहा है कि पहला मेयर शिवसेना का होना चाहिए. शिंदे गुट का तर्क है कि यह साल बालासाहेब ठाकरे की जन्म शताब्दी का है, इसलिए मेयर पद पर शिवसेना का दावा बनता है.
वहीं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बयान देकर कहा है कि मेयर महायुति का ही होगा और इस मुद्दे पर गठबंधन में कोई विवाद नहीं है. उन्होंने कहा कि आपसी चर्चा के बाद ही अंतिम फैसला लिया जाएगा.
इस बीच शिंदे गुट ने अपने 27 पार्षदों को एक फाइव स्टार होटल में ठहराया है, ताकि किसी भी तरह की तोड़फोड़ या हॉर्स ट्रेडिंग से बचा जा सके. 5 तारीख को होने वाले मेयर चुनाव से पहले सियासी हलचल और तेज होती दिख रही है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us