Lakh Take Ki Baat: BMC मेयर की कुर्सी पर क्या 50-50 फॉर्मूले ने बढ़ाई महायुति की टेंशन?

author-image
Yashodhan Sharma
New Update

Lakh Take Ki Baat: बीएमसी में मेयर पद को लेकर चुनाव से पहले ही राजनीतिक खींचतान तेज हो गई है. महायुति के भीतर शिवसेना (शिंदे गुट) और बीजेपी के बीच 50-50 फार्मूले की चर्चा चल रही है. शिंदे गुट ने साफ तौर पर ढाई-ढाई साल के कार्यकाल की मांग रखी है और यह भी कहा है कि पहला मेयर शिवसेना का होना चाहिए. शिंदे गुट का तर्क है कि यह साल बालासाहेब ठाकरे की जन्म शताब्दी का है, इसलिए मेयर पद पर शिवसेना का दावा बनता है.

Advertisment

वहीं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बयान देकर कहा है कि मेयर महायुति का ही होगा और इस मुद्दे पर गठबंधन में कोई विवाद नहीं है. उन्होंने कहा कि आपसी चर्चा के बाद ही अंतिम फैसला लिया जाएगा.

इस बीच शिंदे गुट ने अपने 27 पार्षदों को एक फाइव स्टार होटल में ठहराया है, ताकि किसी भी तरह की तोड़फोड़ या हॉर्स ट्रेडिंग से बचा जा सके. 5 तारीख को होने वाले मेयर चुनाव से पहले सियासी हलचल और तेज होती दिख रही है.

BMC election results
Advertisment