Lakh Take Ki Baat: कितने बड़े इलाके में यह मस्जिद बनाई जानी है, इसका स्पष्ट विवरण अभी सामने नहीं आया है. तस्वीरों में खेतों के बीच एक बड़ा प्लॉट दिखाई देता है, जहां पोस्टर लगाए गए हैं.
Lakh Take Ki Baat: टीएमसी से निलंबित किए जा चुके विधायक हुमायूं कबीर बाबरी मस्जिद के नाम पर नई मस्जिद की बुनियाद रखने की जिद पर अड़े हुए हैं. उनका कहना है कि 6 दिसंबर को वे मुर्शिदाबाद जिले के बालडांगा इलाके में मस्जिद का शिलान्यास करेंगे. इसके लिए उन्होंने पूरा कार्यक्रम भी घोषित कर दिया है.
कबीर के मुताबिक, “दोपहर 12 बजे कुरान पाठ होगा, फिर मस्जिद की नींव रखी जाएगी और भित्ति स्थापना का काम होगा." शिलान्यास से ठीक एक दिन पहले हुमायूं कबीर खुद उस प्लॉट पर पहुंचे, जिसे वे नई बाबरी मस्जिद के लिए तय बता रहे हैं. उनके पहुंचते ही वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई. जगह-जगह बाबरी मस्जिद नाम के बैनर और पोस्टर भी लगा दिए गए.
हालांकि, कितने बड़े इलाके में यह मस्जिद बनाई जानी है, इसका स्पष्ट विवरण अभी सामने नहीं आया है. तस्वीरों में खेतों के बीच एक बड़ा प्लॉट दिखाई देता है, जहां पोस्टर लगाए गए हैं.
बाबरी मस्जिद निर्माण के इस विवादित कदम की वजह से ही टीएमसी ने हुमायूं कबीर को पार्टी से बाहर कर दिया है. कबीर ने इसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि वे “आरएसएस का एजेंडा” लागू कर रही हैं.
यह भी पढ़ें: Lakh Take Ki Baat: भावनगर में अग्निकांड के बाद Hospitals में सेफ्टी जांच शुरू
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us