Lakh Take Ki Baat: भावनगर में अग्निकांड के बाद Hospitals में सेफ्टी जांच शुरू

Lakh Take Ki Baat:

author-image
Yashodhan Sharma
New Update

Lakh Take Ki Baat:

LakhTake Ki Baat: भावनगर में कॉम्प्लेक्स में आग के बाद प्रशासन जागा है. अहमदाबाद में अस्पतालों की फायर सेफ्टी को लेकर नोटिस जारी हुआ है. ऑक्यूुपेंसी परमिशन के बिना चल रहे अस्पतालों पर कारवाई की बात कही जा रही है. भावनगर में जो लेबोरेटरी में आग लगी थी, उसके बाद अहमदाबाद नगर निगम और फायर डिपार्टमेंट है वो सतर्क हो गए. हर जगह अस्पतालों में सरप्राइज चेकिंग है वह शुरू हो गई है. 

Advertisment

सरप्राइज चेकिंग पर निकला फायर डिपार्टमेंट

सुबह से अभी तक नौ से ज्यादा जो अस्पताल है उसको सीलिंग की कार्यवाही है वह की गई है. यहां पे गडा 2022 और बीयू की जो परमिशन है जो ली है कि नहीं और साथ में जो फायर के जो डॉक्यूमेंट है वो मेंटेन हो रहे हैं कि नहीं. यहां पे जो सुविधा है उसमें किसी भी प्रकार का जो खामी दिखती है जिसको लेकर फायर डिपार्टमेंट फिलहाल सरप्राइज चेकिंग पे निकला है. 

आज सुबह से नौ जगह पे है यहां पे सीलिंग की कार्यवाही की गई है. जिसमें जो अस्पताल की बात की जाए तो साउथ भोपाल है भोपाल जूहापुरा साथ में विशाला सर्कल और अभी फिलहाल जो टीम है वह पहुंची है. यहां पे जो अहमदाबाद के स्टर्लिंग हॉस्पिटल है वहां पे पहुंची है.

gujarat bhavnagar
Advertisment