बैलगाड़ी रेस की दुनिया में इन दिनों ‘लखन’ नाम का बैल सुर्खियों में है. यह सुपरस्टार बैल महाराष्ट्र के चौहान परिवार की शान माना जाता है. लखन ने अपनी जबरदस्त ताकत और तेज रफ्तार से कई बड़ी प्रतियोगिताओं में जीत दर्ज की है.
9 नवंबर को सांगली जिले के तासगांव में आयोजित श्रीनाथ केसरी बैलगाड़ी रेस में लखन ने पहला स्थान हासिल किया. इस प्रतियोगिता में देशभर से करीब 2400 बैलों ने हिस्सा लिया था. तीन राउंड और दिन-रात चली इस रेस में लखन सबसे आगे रहा और इनाम में Fortuner कार जीती.
लखन अब तक एक Fortuner, तीन बुलेट बाइक और 13 अन्य दोपहिया वाहन जीत चुका है. अनुमान के मुताबिक यह बैल अब तक 20 करोड़ रुपये से ज्यादा का इनाम अपने मालिकों को दिला चुका है.
चौहान परिवार की चार पीढ़ियों से बैलगाड़ी रेस से जुड़ी परंपरा रही है. लखन को तीन साल पहले जालना जिले से 12.5 लाख रुपये में खरीदा गया था. इसकी देखभाल पर रोज करीब 5 हजार रुपये खर्च होते हैं. खास खानपान और मेहनती ट्रेनिंग ने लखन को चैंपियन बनाया है.
यह भी पढ़ें: Lakh Take Ki Baat: बहराइच में Ram Gopal को मौत के घाट उतारने वाले Sarfaraz को फांसी