Lakh Take Ki Baat: भारत ने आकाश नेक्स्ट जनरेशन (NG) मिसाइल का सफल परीक्षण किया है, जो देश के मल्टी-लेयर एयर डिफेंस सिस्टम में एक अहम कड़ी है. आकाश NG की रेंज आकाश के पुराने संस्करण से तीन गुना अधिक है, जिससे यह 80 किलोमीटर तक के टारगेट को निशाना बना सकता है. इस मिसाइल सिस्टम का परीक्षण अलग-अलग ऊंचाई और दूरी पर हवाई टारगेट्स को नष्ट करके सफलतापूर्वक किया गया. यह एयरक्राफ्ट, हेलीकॉप्टर्स, ड्रोन और क्रूज मिसाइल्स को नष्ट करने में सक्षम है. भारतीय सेना की ताकत को बढ़ाने के लिए इस सिस्टम को अब जल्द ही सेना में शामिल किया जाएगा. इस परीक्षण ने भारत की आत्मनिर्भरता को साबित किया और दुनिया को यह संदेश दिया कि भारत अब और मजबूत रक्षा क्षमता वाला देश बन चुका है. डीआरडीओ द्वारा विकसित इस प्रणाली के सफल परीक्षण से देश की सुरक्षा में अहम योगदान मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Lakh Take Ki Baat: देखिए कैसे कश्मीर में बर्फबारी ने बदली तस्वीर