Lakh Take Ki Baat: देखिए कैसे कश्मीर में बर्फबारी ने बदली तस्वीर

Lakh Take Ki Baat: भारी बर्फबारी के चलते श्रीनगर-लेह हाईवे और मुगल रोड को बंद करना पड़ा है. जोजिला, बालटाल और पीर की गली में यातायात प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और बर्फबारी की संभावना जताई है.

author-image
Yashodhan Sharma
एडिट
New Update

Lakh Take Ki Baat: भारी बर्फबारी के चलते श्रीनगर-लेह हाईवे और मुगल रोड को बंद करना पड़ा है. जोजिला, बालटाल और पीर की गली में यातायात प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और बर्फबारी की संभावना जताई है.

Lakh Take Ki Baat: कश्मीर में सबसे ठंडे 40 दिनों यानी चिल्लई कला की शुरुआत हो चुकी है. इसकी शुरुआत के साथ ही घाटी में बर्फबारी देखने को मिल रही है. पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. सोनमर्ग, गुलमर्ग, गुरेज घाटी और बांदीपुरा जैसे इलाकों में कई इंच बर्फ गिर चुकी है.

Advertisment

भारी बर्फबारी के चलते श्रीनगर-लेह हाईवे और मुगल रोड को बंद करना पड़ा है. जोजिला, बालटाल और पीर की गली में यातायात प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और बर्फबारी की संभावना जताई है. यह बर्फबारी कश्मीर के लिए बेहद अहम मानी जा रही है. इससे न सिर्फ विंटर टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि बागवानी, जल स्रोतों और ग्लेशियरों की सेहत भी बेहतर होगी. पिछले कुछ सालों से कम बर्फबारी की कमी इस बार पूरी होने की उम्मीद जताई जा रही है. 

weather kashmir Cold Wave
Advertisment