Lakh Take Ki Baat: पुलिस ने अब तक 1.9 करोड़ रुपये फ्रीज किए हैं. यह मामला दिखाता है कि साइबर अपराध खासतौर पर बुजुर्गों के लिए गंभीर खतरा बन चुका है.
Delhi News: राजधानी दिल्ली में साइबर ठगी का अब तक का सबसे बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें बुजुर्ग डॉक्टर दंपत्ति से 14 करोड़ 85 लाख रुपये ठग लिए गए. ग्रेटर कैलाश निवासी ओम तनेजा और उनकी पत्नी इंदिरा तनेजा को ठगों ने “डिजिटल अरेस्ट” में फंसाया. 24 दिसंबर से 9 जनवरी तक उन्हें मोबाइल लगातार ऑन रखने और किसी से संपर्क न करने की धमकी दी गई. ठगों ने खुद को TRAI अधिकारी बताकर अश्लील कॉल और वीडियो से जुड़ी शिकायतों का डर दिखाया और बैंक खातों से दो-दो करोड़ रुपये कर बड़ी रकम ट्रांसफर करवा ली. जांच में सामने आया कि ठगी की रकम सात राज्यों के खातों में भेजकर 700 से ज्यादा म्यूल अकाउंट्स के जरिए घुमाई गई. पुलिस ने अब तक 1.9 करोड़ रुपये फ्रीज किए हैं. यह मामला दिखाता है कि साइबर अपराध खासतौर पर बुजुर्गों के लिए गंभीर खतरा बन चुका है.
यह भी पढ़ें: Lakh Take Ki Baat: दिल्ली दंगे केस में सुप्रीम कोर्ट ने उमर खालिद और शरजिल इमाम को नहीं दी जमानत
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us