Lakh Take Ki Baat: क्या ताइवान पर जंग की आहट है? देखिए कैसे चीन के सैन्य अभ्यास से बढ़ा तनाव?

Lakh Take Ki Baat: ताइवान ने काउंटर कॉम्बैट और रैपिड रिस्पॉन्स एक्सरसाइज शुरू कर दी है. विशेषज्ञ मानते हैं कि ये अभ्यास सिर्फ ताकत दिखाने तक सीमित नहीं हैं, बल्कि संभावित युद्ध की रिहर्सल भी हो सकते हैं.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update

Lakh Take Ki Baat: ताइवान ने काउंटर कॉम्बैट और रैपिड रिस्पॉन्स एक्सरसाइज शुरू कर दी है. विशेषज्ञ मानते हैं कि ये अभ्यास सिर्फ ताकत दिखाने तक सीमित नहीं हैं, बल्कि संभावित युद्ध की रिहर्सल भी हो सकते हैं.

Lakh Take Ki Baat: चीन और ताइवान के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर है. चीन ने ताइवान को चारों ओर से घेरते हुए बड़े पैमाने पर सैन्य अभ्यास शुरू किए हैं. उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम और समुद्री इलाकों में अलग-अलग ज़ोन बनाकर लाइव फायर ड्रिल, मिसाइल परीक्षण और नौसेना-हवाई संयुक्त ऑपरेशन किए जा रहे हैं. इन अभ्यासों में चीन की वायुसेना, नौसेना, मिसाइल यूनिट, बमवर्षक विमान और ड्रोन शामिल हैं.
चीन का यह कदम ऐसे समय आया है जब ताइवान और अमेरिका के बीच बड़ा हथियार सौदा प्रस्तावित है और जापान ने भी ताइवान के समर्थन के संकेत दिए हैं. जवाब में ताइवान ने काउंटर कॉम्बैट और रैपिड रिस्पॉन्स एक्सरसाइज शुरू कर दी है. विशेषज्ञ मानते हैं कि ये अभ्यास सिर्फ ताकत दिखाने तक सीमित नहीं हैं, बल्कि संभावित युद्ध की रिहर्सल भी हो सकते हैं. सवाल यही है कि क्या चीन 2026 तक ताइवान पर सैन्य कार्रवाई का जोखिम उठाएगा, या यह रणनीतिक दबाव बनाने की नीति है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Lakh Take Ki Baat: कुलदीप सेंगर की बेल वाले Delhi HC के फैसले पर देखिए क्यों उठे सवाल?

China vs Taiwan War 2025
Advertisment