News Nation
Laalo Krishna Sada Sahaayate Film Interview: लालो फिल्म के डायरेक्टर और स्टारकास्ट ने हाल ही में न्यूज़ नेशन और फिल्मीअड्डा से खास बातचीत की. आप भी ऊपर दिए वीडियो में देख ये पूरा इंटरव्यू.
Laalo Krishna Sada Sahaayate Film Interview: लालो फिल्म के डायरेक्टर और स्टारकास्ट ने हाल ही में न्यूज़ नेशन और फिल्मीअड्डा से खास बातचीत की. इस एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में डायरेक्टर ने बताया कि लालो सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि एक थेरेपी है. डायरेक्टर ने आगे कहा कि डे वन से ही उनका एक ही सपना था कि वो एक ऐसी फिल्म बनाएं जो सीधे लोगों के दिल तक पहुंचे. डायरेक्टर ने यह भी बताया कि इस फिल्म की एक ही फिलोसोफी है-“कर्म करते जाओ, फल की चिंता मत करो”, और पूरी कहानी इसी विचार पर आधारित है. इंटरव्यू के दौरान कास्ट ने भी बताया कि इस फिल्म के जरिए वे पूरे इंडिया में गुजरात को रिप्रेजेंट कर रहे हैं और उन्हें पूरी उम्मीद है कि इंटरनेशनल स्टेज पर जाकर यह फिल्म इंडिया के लिए ऑस्कर तक का सफर तय करेगी. साथ ही उन्होंने यह भी माना कि फिल्म को सिर्फ गुजराती ऑडियंस ही नहीं बल्कि हिंदी बेल्ट से भी जबरदस्त प्यार मिल रहा है, जो यह साबित करता है कि आज के समय में कंटेंट ही असली हीरो होता है. वहीं फिल्म के एक्टर करण जोशी ने बताया कि लालो उनकी डेब्यू फिल्म है, जिससे उन्होंने न सिर्फ एक्टिंग बल्कि जिंदगी के कई लेसंस भी सीखे. इंटरव्यू के आखिर में निर्देशक और पूरी कास्ट ने कहा कि लालो सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि एक चमत्कार है, और ऑडियंस से मिल रहे अनएक्सपेक्टेड प्यार ने उन्हें भावुक और बेहद खुश कर दिया है.
ये भी पढ़ें: Laalo Krishna Sada Sahaayate Review: इस गुजराती फिल्म को मिलना चाहिए ऑस्कर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us